जयपुरताज़ा समाचार

इंदिरा गांधी नहर परियोजना के तहत जैसलमेर में तीन जल वितरण समितियों का गठन

जयपुर। राज्य सरकार ने अधिसूचना जारी कर अधिशाषी अभियंता वाटर कोर्सेज खण्ड-द्वितीय, इंदिरा गांधी नहर परियोजना, जैसलमेर के क्षेत्राधिकार में आने वाले जल उपयोक्ता संगमों को शामिल करते हुए तीन जल वितरण समितियों का गठन कर उनके क्षेत्रों का अंकन किया है।

कार्यालय परियोजना अधिकारी एवं आयुक्त सिंचित क्षेत्र विकास, इंदिरा गांधी नहर परियोजना, बीकानेर की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार आसूतार जल वितरण समिति में जैसलमेर जिले की रामगढ़ तहसील के आसूतार वितरिका जल उपयोक्ता संगम प्रथम, द्वितीय, तृतीय, चतुर्थ, आसूतार माइनर जल उपयोक्ता संगम प्रथम, द्वितीय, तृतीय, चतुर्थ, पंचम, बांडी माइनर जल उपयोक्ता संगम प्रथम, द्वितीय, भाखरी माइनर जल उपयोक्ता संगम, घोटारू माइनर जल उपयोक्ता संगम प्रथम, द्वितीय, तृतीय, चतुर्थ, रामोज माइनर जल उपयोक्ता संगम, चीता माइनर जल उपयोक्ता संगम तथा दोयता माइनर जल उपयोक्ता संगम प्रथम, द्वितीय, तृतीय शामिल होंगे।

इसी प्रकार मीर का तार जल वितरण समिति के तहत रामगढ़ तहसील के दत्तात्रेय माइनर जल उपयोक्ता संगम, दत्तात्रेय सब माइनर जल उपयोक्ता संगम, मीर का तार वितरिका जल उपयोक्ता संगम, जीडीएम-5 जल उपयोक्ता संगम, मनुहार माइनर जल उपयोक्ता संगम, जीडीएम-6 जल उपयोक्ता संगम, नवातला वितरिका जल उपयोक्ता संगम, जीडीएम-7 जल उपयोक्ता संगम एवं एसएस माइनर जल उपयोक्ता संगम शामिल होंगे।

धनाना जल वितरिका समिति के तहत रामगढ़ तहसील के जीडीएम-8 जल उपयोक्ता संगम, राबलाउ वितरिका जल उपयोक्ता संगम, जीडीएम-9 जल उपयोक्ता संगम, भुवाना वितरिका जल उपयोक्ता संगम, धनाना वितरिका जल उपयोक्ता संगम प्रथम, द्वितीय, तृतीय, सांखला माइनर जल उपयोक्ता संगम, धनाना माइनर जल उपयोक्ता संगम प्रथम, द्वितीय, धनाना सब माइनर जल उपयोक्ता संगम, गुरूकन्या माइनर व सब माइनर जल उपयोक्ता संगम तथा जीडीएम-10 जल उपयोक्ता संगम शामिल किए गए हैं।

उल्लेखनीय है कि इन तीनों जल वितरण समितियों के तहत शामिल जल उपयोक्ता संगमों से करीब 60 हजार 146 हैक्टेयर सिंचित क्षेत्र लाभान्वित होगा।

Related posts

कोरोना के साथ बाढ़ और जलभराव के लिए भी तैयारी होगी

admin

ईडब्ल्यूएस (EWS)वर्ग को अन्य आरक्षित वर्गों के समान अधिकतम आयु सीमा में छूट को मंजूरी

admin

राजस्थान में अब ज्यादा सुदृढ़ होगी आपदा प्रबंधन व्यवस्था

admin