जयपुर

गुलाबी नगरी में निकली भगवान परशुराम की भव्य शोभा यात्रा

जयपुर। भगवान परशुराम जी जन्म उत्सव के तहत गुरुवार शाम जयपुर शहर मे भगवान परशुराम जी की भव्य शोभा यात्रा निकाली गई।

शोभायात्रा जलेबी चौक से बड़ी चौपड़, जौहरी बाजार, बापू बाजार, न्यू गेट, चौड़ा रास्ता, त्रिपोलिया बाजार, छोटी चौपड़ होती हुई चौगान स्टेडियम पर विसर्जित हुई। इस दौरान श्रृद्धालुओं ने भगवान परशुराम के जयकारों से शहर को गुंजायमान कर दिया।

शोभायात्रा में राजस्थान ब्राह्मण महासभा के प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व अध्यक्ष मार्ग दर्शक, आल इंडिया ब्रहामण फेडरेशन के विधायक भंवर लाल शर्मा, देवस्थान बोर्ड अध्यक्ष एसडी शर्मा, आर एस जैमनी, दिक्षांत शर्मा शहर अध्यक्ष मोहन प्रकाश शर्मा,आल इंडिया ब्राह्मण फैडरैशन के राष्टीय सचिव अशिवनी तिवाडी, रमेश ओझा, कविता मिश्रा शिवकुमार भारद्वाज, हनुमान शर्मा, डा सुरेश शर्मा, धर्मेंद्र शर्मा, घनशयाम शर्मा, सुभाष पाराशर, मधुसुदन शर्मा विप्र कल्याण बोर्ड अध्यक्ष सहीत विभिन्न ब्राह्मण संगठन के प्रति​निधी उपस्थित थे।

शोभायात्रा में आगे हाथी, घोड़ा, ऊंट, बग्गी, बेण्डबाजा का लवाजमा चल रहा था। शोभायात्रा में कई स्वचालित एवं अन्य विभिन्न स्वरूपों में मनमोहक झांकी लोगों का ध्यान बरबस अपनी ओर आकर्षित कर रही थी। रास्ते में विभिन्न स्थानों पर सन्तो, प्रबुद्ध समाज बन्धु, व राजनेताओं ने शोभायात्रा की आरती उतारी । शोभायात्रा में 500 महिला एक ही गणवेश मे चली व महामंत्री स्नेहलता शर्मा के सानिध्य मे 1100 दिपों से भगवान परशुराम जी की आरती की गई!

यह झांकियां मालवीय नगर, चकगैटोर, बासबदनपुरा आगरा, गोनेर रोड, वैशाली नगर, आदर्श नगर, तिलक नगर, जगतपुरा सहित शहर की 44 खण्ड इकाईयों की तरफ से निकाली गई।

Related posts

राहुल गांधी (Rahul Gandhi) से सचिन पायलट (Sachin Pilot) की मुलाकात के बाद राजस्थान (Rajasthan) में सियासी अटकलबाजियां तेज, नेतृत्व परिवर्तन (leadership change)की संभावना कम

admin

जयपुर व्यापार महासंघ का कोरोना ( Corona) से सावधान रहने के लिए जागरूकता अभियान

admin

राज्यसभा के निर्वाचन में कांग्रेस के दो तथा भाजपा का एक प्रत्याशी विजयी

admin