जयपुर

नगर निगम ग्रेटर की पहली साधारण सभा कल, कांग्रेस ने तैयार की महापौर को घेरने की तैयारी

जयपुर। नगर निगम ग्रेटर की साधारण सभा की पहली बैठक कल दोपहर 1 बजे दिनाँक 28 जनवरी लालकोठी स्थित मुख्यालय के सभासद भवन में आयोजित होगी। बैठक की अध्यक्षता महापौर सौम्या गुर्जर करेंगी। कांग्रेस ने भी गुरुवार को महापौर को घेरने के लिए रणनीति तैयार कर ली है।

परिवहन मंत्री और जयपुर शहर कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रताप सिंह खाचरियावास की अध्यक्षता में ग्रेटर के कांग्रेस पार्षदों की प्री बोर्ड बैठक आयोजित की गई। बैठक को संबोधित करते हुए खाचरियावास ने कहा कि जयपुर का विकास करना सरकार की जिम्मेदारी है। हमारा एक ही लक्ष्य है कि ग्रेटर और हैरिटेज निगम को भ्रष्टाचार मुक्त बनाया जाए। जयपुर वल्र्ड लेवल की हैरिटेज सिटी बने। जो वादे हमने निगम चुनाव पूर्व किए थे, वह वादे पूरे किए जाएं। कांग्रेस पार्षद साधारण सभा में स्वस्थ बहस चाहते हैं। साधारण सभा जनहित में जो भी फैसले लेगी, कांग्रेस पार्षद और सरकार उन फैसलों को लागू करने में कोई कमी नहीं रखेंगे।

कांग्रेस सूत्रों के अनुसार इस बैठक में महापौर को घेरने के लिए भी रणनीति तैयार की गई है। जानकारी के अनुसार कांग्रेस पार्षद बजट सत्र में सिर्फ बजट पर ही बहस करेंगे, यदि कोई अन्य मामला लिया जाएगा, तो उसका विरोध किया जाएगा। ग्रेटर की ओर से 500 करोड़ का जो लोन लिया जा रहा है, उस पर घेरने की कोशिश होगी कि क्यों यह लोन लिया जा रहा है, कहां इसको खर्च किया जाएगा। निगम बिना रेवेन्यु बढ़ाए इस लोन को चुकाएगी कैसे। सफाईकर्मियों के चयन, पुराने चल रहे कार्यों के शिलान्यास पट्ट बदलने के मामले पर भी मेयर से सवाल-जवाब किए जाएंगे।

Related posts

Rajasthan: बिजली उपभोक्ताओं को अब नहीं देना होगा फ्यूल सरचार्ज, राज्य सरकार वहन करेगी 2500 करोड़ रुपए

Clearnews

आईबीपीएस में क्लर्क के 4045 पदों पर रिक्तियां…21 जुलाई तक का है समय, जानें सारा विवरण

Clearnews

आयुर्वेद सिर्फ इम्यून बूस्टर, दवा मानना उचित नहीं

admin