जयपुर

पन्‍द्रहवीं विधानसभा का अष्‍टम सत्र सोमवार से

जयपुर। पन्‍द्रहवीं राजस्‍थान विधानसभा का अष्‍टम सत्र सोमवार 23 जनवरी से शुरू होगा। सत्र की तैयारियों की जानकारी विधानसभा अध्‍यक्ष डॉ. सी.पी. जोशी ने विधान सभा के प्रमुख सचिव महावीर प्रसाद शर्मा से ली। अध्‍यक्ष डॉ. जोशी ने सत्र से सम्‍बन्धित आवश्‍यक निर्देश अधिकारियों को दिए।

सोमवार 23 जनवरी को सुबह 11 बजे राज्‍यपाल कलराज मिश्र अभिभाषण देने के लिए विधानसभा पहुंचेंगे। राज्यपाल मिश्र सोमवार को विधान सभा के आठवें सत्र में अभिभाषण देंगे। विधानसभा में विधानसभा अध्‍यक्ष डॉ. सी.पी. जोशी, मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत, संसदीय कार्य मंत्री शान्ति धारीवाल और विधानसभा के प्रमुख सचिव महावीर प्रसाद शर्मा राज्‍यपाल मिश्र का स्‍वागत करेंगे। राज्‍यपाल को विधानसभा में आर.ए.सी. बटालियन द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया जाएगा। राज्‍यपाल को सदन में प्रोशेसन के साथ ले जाया जाएगा।

Related posts

बिना विलम्ब शुल्क के दो किश्तों में जमा होंगे बिजली के बिल

admin

Rajasthan: मेडिकल कॉलेजों से सम्बद्ध सभी अस्पतालों में क्यूआर कोड आधारित सफाई व्यवस्था 1 अप्रैल से जरूरी

Clearnews

हृदय रोग ग्रसित बच्चों की हेल्थ स्क्रीनिंग कैम्प का रविवार समापन, 324 बच्चे हार्ट सर्जरी के लिए चयनित

Clearnews