जयपुर

यूक्रेन से वापस लौटने वाले राजस्थानियों के टिकट की राशि का पुनर्भरण करेगी गहलोत सरकार

जयपुर। यूक्रेन में चल रहे युद्ध के बीच वहां से अपने खर्चे पर वापस लौटने वाले विद्यार्थियों का खर्चा प्रदेश की गहलोत सरकार उठाएगी। मुख्यमंत्री गहलोत ने शनिवार को कहा कि यूक्रेन से अपने खर्चे पर वापस आने वाले स्टूडेंट का पुनर्भरण सरकार की तरफ से किया जाएगा।

गहलोत ने ट्वीट कर कहा कि यूक्रेन और रूस के बीच बने युद्ध के हालात के दौरान विदेश मंत्रालय की एडवाइजरी के बाद निजी खर्च से वतन वापस आने वाले राजस्थानियों के टिकट की राशि का पुनर्भरण किया जाएगा। दिल्ली, मुंबई और अन्य एयरपोर्ट्स पर आने वाले राजस्थानियों को घर तक पहुंचाने की सुविधा राजस्थान सरकार की ओर से करने के निर्देश दिए। इसके लिए राजस्थान फाउंडेशन को-ओर्डिनेट करेगा।

उल्लेखनीय है कि यूक्रेन में बने युद्ध के हालातों को देखते हुए प्रदेश की गहलोत सरकार ने राजस्थान फाउंडेशन के आयुक्त धीरज श्रीवास्तव को नोडल अधिकारी बनाया था। साथ ही निर्देश दिए थे कि जो भी राजस्थानी यूक्रेन में फंसे हैं उन्हें वापस लाने के लिए सरकार यूक्रेन में भारतीय दूतावास और भारतीय विदेश मंत्रालय से लगातार संवाद करेगी।

Related posts

राजसीको के चेयरमैन ने वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोजेक्ट (ओडीओपी) डिस्प्ले विंडो का किया उद्घाटन, नई दिल्ली में राजस्थान की बेहतरीन कलात्मकता और शिल्प का प्रदर्शन

Clearnews

भारत (India) ने न्यूजीलैंड (New Zealand) को टी-20 मैचों की श्रृंखला (T-20 series) के पहले मैच (first match) में पांच विकेट (five wickets) से पटखनी दी

admin

होली विशेष: शरीर पर लगे होली के जिद्दी रंग छुड़ाने के 5 आसान तरीके

Clearnews