जयपुर

राष्ट्रपिता को श्रद्धांजलि देकर जुटाया जन समर्थन, 571 आवंटी पत्रकारों का गांधीवादी प्रदर्शन

जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मुलाकात के लिए 20 दिन से उनके घर रोजाना पहुंच रहे पिंकसिटी प्रेस एनक्लेव, नायला के आवंटी पत्रकारों ने सोमवार को यहां गांधी सर्किल पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष मौन प्रदर्शन किया। आवंटी पत्रकारों ने गांधी टोपी लगाकर राष्ट्रपिता को श्रद्धांजलि दी और सर्किल के चारों ओर मानव श्रंखला बनाकर जन समर्थन जुटाया।

चलो नायला संगठन के आह्वान पर शहीद दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री से मिलने की उम्मीद में बड़ी संख्या में आवंटी पत्रकार सर्किल पर जमा हुए। पत्रकारों ने गांधी टोपी पहनकर सुबह 11 बजे गांधी प्रतिमा के समक्ष पुष्प अर्पित किए और 2 मिनट का मौन रखकर राष्ट्रपिता को श्रद्धांजलि दी। इसके बाद आवंटी पत्रकारों ने सर्किल के चारों ओर मानव श्रंखला बनाई और हाथों में ‘मुख्यमंत्री जी हमसे मिलो’ लिखे पोस्टर दिखाकर जन समर्थन जुटाया।

571 पत्रकारों को 10 साल पहले प्लॉट आवंटन के बावजूद बिना किसी गलती के कब्जा पत्र और जेडीए पट्टा नहीं दिया जा रहा है। इसके खिलाफ आवंटी पत्रकार पिछले 4 माह से योजना स्थल से जेडीए तक आंदोलन कर रहे हैं। 20 दिन से 5-5 आवंटी जत्थे बनाकर मुख्यमंत्री निवास पहुंच रहे हैं और आवंटन दस्तावेज और ज्ञापन देकर मुख्यमंत्री से मिलाने की मांग कर रहे हैं। गौरतलब है कि नायला पत्रकार नगर की जेडीए से भेजी तथ्यात्मक रिपोर्ट गत एक माह से मुख्यमंत्री की स्वीकृति के इंतजार में सीएमओ रखी है और मुख्यमंत्री तीन बार स्वयं आवंटियों से मिलकर पट्टे शीघ्र देने की बात कह चुके हैं।

Related posts

जैसलमेर (Jaisalmer) के चार ब्लॉकों (Blocks) में 315 मिलियन टन (Million Ton) से अधिक के सीमेंट ग्रेड लाइम स्टोन (Cement Grade Lime Stone) के भण्डार, जीएसआई ने सौंपी रिपोर्ट

admin

विश्व पर्यटन दिवस (World Tourism Day) पर होगी फोटोग्राफी प्रतियोगिता (photography competition) के विजेताओं की घोषणा

admin

रीट परीक्षा (reet exam ) के बाद पटवारी परीक्षा (patwari exam) में भी मुन्नाभाई (munnabhai) गिरफ्तार (arrested), जोधपुर (jodhpur) में फर्जी पेपर बेचने वाले धरे

admin