जयपुर

रीट पेपर लीक प्रकरण का एक आरोपी भजनलाल गिरफ्तार, एसओजी ने गुजरात से दबोचा

जयपुर। राजस्थान सरकार को हिला कर रख देने वाले रीट पेपर लीक प्रकरण में एक आरोपी को भजनलाल को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। एसओजी की टीम ने भजनलाल को गुजरात से दबोचा और उसे लेकर जयपुर पहुंची है। एसओजी का मानना है कि भजनलाल से पूछताछ में रीट पेपर लीक से जुड़े कई खुलासे होने की भी संभावना है। एसओजी की टीम पिछले 4 महीने से भजनलाल की तलाश में जुटी थी।

एसओजी ने इस पेपर लीक प्रकरण में पूर्व में करीब 20 आरोपियों को पकड़ा था और इनसे हुई पूछताछ में भजनलाल का नाम सामने आया था, तभी से एसओजी भजनलाल को ढूंढने में लगी थी। जानकारी के अनुसार भजनलाल ने रीट का पेपर 30 से 40 लाख रुपए में अभ्यर्थियों को बेचा था। भजनलाल से पेपर हासिल करने के बाद बत्तीलाल मीणा और पृथ्वीराज मीणा ने सवाईमाधोपुर और गंगापुरसिटी में कई अभ्यर्थियों को 10 से 12 लाख रुपए लेकर रीट का पेपर बेचा था।

भजनलाल को दबोचने के लिए एसओजी लगातार राजस्थान के अलावा मध्यप्रदेश, गुजरात व उत्तरप्रदेश में दबिश दे रही थी। इस बीच एसओजी को भजनाल के गुजरात में होने की सूचना मिली। इसके बाद भजनलाल की गिरफ्तारी हो पाई। भजनलाल विश्नोई जालोर के रानोदर, चितलावना का रहने वाला है।

जानकारी के अनुसार एसओजी की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि भजन लाल तीन साल पहले भी कांन्स्टेबल भर्ती परीक्षा में डमी कैंडिडेट बनकर बैैठा था और उसे गिरफ्तार कर लिया गया था। भजनलाल फर्जी डिग्रियों का भी मास्टर माइंड है। अब तक की जांच में सामने आया है कि भजनलाल कई प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए फर्जी डिग्री बनाकर लोगों को दे चुका है।

Related posts

Rajasthan: कॉन्स्टेबल भर्ती में उत्कृष्ट खिलाड़ी कोटा के 56 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित, राजस्थान के मूल निवासी होंगे पात्र

Clearnews

Rajasthan: सहायक आचार्य (कॉलेज शिक्षा विभाग) भर्ती 2023, वांछित योग्यता न होने पर भी आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को ऑनलाइन आवेदन विद्ड्रॉ करने का अंतिम अवसर

Clearnews

गुजरात राजनीति के खेल (Game of Gujrat politics) में भाजपा की ट्रम्प (Trump) चाल, पाटीदार समुदाय (Patidar Community) से भूपेंद्र पटेल को बनाया सीएम (CM)

admin