जयपुर

शाह के आगमन पर कांग्रेस ने भाजपा पर साधा निशाना, दिल्ली के प्रभारी सांसद शक्ति सिंह गोहिल ने कहा भाजपा का आतंकवाद से नाता, यह रिश्ता क्या कहलाता

जयपुर। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के जयपुर आने पर कांग्रेस ने तंज कसते हुए भाजपा को निशाने पर लिया है। कांग्रेस ने उदयपुर में कन्हैया लाल की बर्बर हत्या के मामले से भाजपा को जोड़ा और हत्या के मुख्य आरोपी की नेता प्रतिपक्ष नेता गुलाबचंद कटारिया के साथ वायरल फोटो वायरल को लेकर भाजपा को घेरा।

कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता और दिल्ली के प्रभारी सांसद शक्ति सिंह गोहिल ने शनिवार को कांग्रेस मुख्यालय में पत्रकारों से बातचीत करते हुए सवाल किया कि आखिर ‘भाजपा का आतंकवाद से क्या नाता है, यह रिश्ता क्या कहलाता है?’ भाजपा को यह स्पष्ट करना चाहिए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने कभी आतंकवाद पर राजनीति नहीं की है। हमने देशहित को सर्वोपरि रखा, लेकिन भाजपा वोटबैंक की पॉलिटिक्स करती है। भाजपा के तार आतंकवादियों से जुड़े हैं। जब भी केंद्र सरकार फेल होने लगती है, तब इस तरह की घटनाएं होती है।

गोहिल ने कहा कि उदयपुर घटना का मुख्य आरोपी भाजपा का कार्यकर्ता है। नेता प्रतिपक्ष गुलाब चंद कटारिया के साथ उनकी फोटो सामने आई है। मग़र वो कहते हैं फ़ोटो गलत है। कभी कहते हैं कि हमारे साथ कोई भी फ़ोटो खिंचवा सकता है। वो गृहमंत्री रहे हैं इसलिए ये बयान मानने लायक नहीं हैं।

गोहिल ने जयपुर आए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को भी निशाने पर लिया और कहा कि शाह राजस्थान आए हैं तो जवाब दें। कश्मीर में जो आतंकवादी पकड़ा गया, उसका भाजपा के साथ क्या कनेक्शन है।

उन्होंने केंद्र सरकार से सवाल किया कि जहां चुनाव नजदीक आता है, जहां भाजपा की स्थिति सही नहीं है वहां ऐसी घटनाएं क्यों होती है, भाजपा जवाब दे। जहां भाजपा का शासन है वहां ऐसी घटनाएं होती है तो एनआईए क्यों नहीं जाती, इसका भी भाजपा जवाब दे। उन्होंने कहा कि गुजरात में हुई घटना को लेकर उनके परिवारजनों ने एनआईए जांच की मांग की थी उसके बावजूद भी जांच नहीं कराई गई।

Related posts

छाप-तिलक (tilak) छोड़ कर कांग्रेस (Congress) ‘आई’ आर्थिक मुद्दों (economic issues) पर

admin

ऑपरेशन हाईवे ( Operation Highway) के तहत बड़ी कार्रवाईः हाईवे स्थित ढाबे पर टैंकरों से केमिकल (Chemical) चोरी करते रंगे हाथों 05 गिरफ्तार, केमिकल भरे 60 ड्रम व टैंकर सहित लाखों रुपयों का केमिकल जब्त

admin

फर्जी वीआईपी प्रोफाइल बनाकर ठगी करने वाला शातिर गिरफ्तार, 500 लोगों से कर चुका ठगी की वारदात

admin