धन दोगुना करने का देते थे झांसा, असली की जगह थमा देते थे नकली नोट
जयपुर। राजस्थान की राजधानी जयपुर (Jaipur) ठगों का अड्डा बनता जा रहा है। आए दिन यहां ठगी (cheated) की नई-नई वारदातें सामने आ रही है। कई बार यह ठगी करने वाले पुलिस के हत्थे चढ़ जाते हैं, तो कई बार लोगों को चूना लगाकर फरार हो जाते हैं। राजधानी की बगरू थाना पुलिस को झांसा देकर ठगी करने वाले एक गिरोह (gang) के 5 सदस्यों को गिरफ्तार करते हुए उनसे 18.53 लाख के नकली नोट (fake notes) बरामद करने में सफलता मिली है। गिरोह लोगों को धन दोगुना करने का झांसा देकर नकली नोट थमा दिया करता था।
बगरू थानाधिकारी विक्रम सिंह ने बताया कि शनिवार शाम को मुखबिर के जरिए पुलिस को दहमी बालाजी कट पर एक कार में कुछ संदिग्ध लोगों के होने की सूचना प्राप्त हुई। सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो पुलिस टीम को देख कार सवार युवकों ने भागने का प्रयास किया। उन्हें घेर कर पुलिस ने पकड़ लिया। पुलिस ने कार में मौजूद पांच युवकों की तलाशी ली तो सभी के पास से 500 रुपए के नकली नोटों के बंडल बरामद हुए।
पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह 500 रुपए के असली नोट की फोटो कॉपी कर नकली नोट तैयार करते हैं। नकली नोटों पर काले रंग का एक केमिकल लगा देते हैं। गैंग के सदस्य लोगों को धन दोगुना करने का झांसा देकर उनसे असली नोट प्राप्त करते हैं। बदले में उन्हें नकली नोट देते हैं। जब ग्राहक नोट काले होने के बारे में पूछता है तो गिरोह के सदस्य नोट अवैध तरीके से बाहर से मंगवाने की बात कहकर काले किए हुए 500 रुपए के एक असली नोट को ग्राहक के सामने पानी में सोडा डालकर धो कर दिखा देते थे। पानी में भिगोने से असली नोट साफ हो जाता और ग्राहक को विश्वास हो जाता था कि बाकी के नोट भी असली हैं। इसके बाद ग्राहक से असली नोट लेकर उसे नकली नोटों का बंडल थमा कर गिरोह के सदस्य फरार हो जाते। आरोपियों ने पूछताछ में अभी तक ठगी की 14 वारदातें कबूली है। फिलहाल पुलिस गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ में जुटी है जिससे कई खुलासे होने की संभावना है।
पुलिस ने इस मामले में बगरु निवासी सिराजुद्दीन (30), दौलत खान(32), गामा उर्फ सलीम(32), किशन कुमावत (24)और विष्णु शर्मा (25) को गिरफ्तार कर लिया। तलाशी के दौरान पुलिस को सिराजुद्दीन के पास से 5.38 लाख रुपए की कीमत के 500 के नकली नोट, दौलत खान के पास से 5 लाख 6 हजार रुपए की कीमत के 500 के नकली नोट मिले। वहीं गामा उर्फ सलीम के पास से 3.46 लाख रुपए की कीमत के 500 के नकली नोट, किशन कुमावत के पास से 2.35 लाख रुपए की कीमत के 500 के नकली नोट और विष्णु शर्मा के पास से 2.29 लाख रुपए की कीमत के 500 के नकली नोट बरामद हुए। पुलिस को आरोपियों की कार से 500 रुपए के नोट की साइज के सफेद कागजों का बंडल, काला पाउडर, सफेद बोरिक पाउडर व अन्य केमिकल बरामद हुआ है।