कोटाजयपुरराजनीति

भ्रष्ट मंत्री को हटाने की मांग

जयपुर। प्रभारी मंत्रियों के जिलों में फेरबदल करने के साथ ही गहलोत सरकार के सामने नया विवाद आ गया है। सांगोद से कांग्रेसी विधायक भरत सिंह कुंदनपुर ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखकर मंत्रीमंडल में शामिल एक मंत्री को भ्रष्टाचार का माफिया बताया और उन्हें मंत्रीमंडल से बाहर का रास्ता दिखाने की मांग की है।

भरत सिंह ने पत्र में लिखा है कि प्रभारी मंत्रियों के जिलों में फेरबदल किया गया है, इसका कितना लाभ होगा, उसको परखने में समय लगेगा। आवश्यकता तो इस बात की है कि जनता में संदेश भिजवाने के लिए आपके मंत्रीमंडल के सबसे भ्रष्ट मंत्री को बर्खास्त करें।

एक बार पहले मुख्यमंत्री रहते हुए आप उनको हटा चुके हैं। इनका नाम लिखना आवश्यक नहीं समझता हूं। पत्र में भरतसिंह ने भ्रष्ट मंत्री का नाम नहीं उजागर किया है, बल्कि इशारों में समझाया है कि ‘गंदगी की बदबू नजदीक के लोगों को ज्यादा दुर्गंध देती है।’ कांग्रेस के जानकारों का कहना है कि भरत सिंह का इशारा बांरा से मंत्री प्रमोद जैन भाया की ओर है। भरत सिंह और प्रमोद जैन भाया दोनों कोटा संभाग से ही आते हैं।

Related posts

राजस्थान के इन 12 जिलों के लोगों के लिए आई टेंशन वाली खबर

Clearnews

दलित वर्ग (downtrodden class) के विवाह समारोह (marriage ceremony) में व्यवधान (disturbance) पैदा करने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई (Strict action)

admin

रोडवेज बुकिंग एजेंटों को देगा 3 प्रतिशत प्रोत्साहन राशि

admin