जयपुर

ब्राह्मणों (Brahmins) पर टिप्पणी (comment) को लेकर विवादों में धारीवाल, कहा ब्राह्मणों ने बुद्धि (Intelligence) का ठेका ले रखा है क्या?

कांग्रेस सरकार में नंबर दो के मंत्री शांति धारीवाल अब अपनी टिप्पणी (comment) को लेकर ब्राह्मणों (brahmins) के निशाने पर आ गए है। शनिवार को अलवर के एक कार्यक्रम का का वीडियो वायरल होने के बाद जयपुर में विप्र सेना ने उनके सरकारी निवास के बाहर विरोध प्रदर्शन किया।

समारोह में अपने संबोधन के दौरान धारीवाल ने कोटा कोचिंग संस्थानों के नतीजों की जाति के आधार पर तुलना की जिस कारण सोशल मीडिया से सड़क तक उनका विरोध हो रहा है। विप्र सेना समेत कई ब्राह्मण संगठनों ने धारीवाल से माफी मांगने की मांग की है।

शनिवार को शांति धारीवाल के अलवर में आयोजित कार्यक्रम का एक वीडियो वायरल हो गया जिसमें वह कह रहे है कि में मैं ब्राह्मणों से कहता हूं, तुमने बुद्धि (intelligence) का ठेका ले रखा है। मेरे यहां कोटा के कोचिंग इंस्टीट्यूट पूरे देश में प्रसिद्ध हैं। उनका जो रिजल्ट आता है, उसमें 100 में से 70 बनिया कैसे आते हैं? तुम लोग कैसे पीछे रह जाते हो?

इसका जवाब नहीं है उनके पास। आप उठाकर देख लेना कभी भी। कोटा के इंस्टीट्यूट का जब रिजल्ट आता है तो उसमें जिंदल मिलेगा, मित्तल मिलेगा, जैन मिलेगा या अग्रवाल मिलेगा इस तरह के नाम मिलेंगे आपको।

इस टिप्पणी पर विरोध शुरू हो गया है। सोशल मीडिया पर कई संगठनों ने ऐतराज जताया है। शांति धारीवाल पहले भी कई बार अपनी टिप्पणियों को लेकर विवादों में रहे हैं। धारीवाल की ब्राह्मण समाज पर की गई टिप्पणी पर विरोध शुरू हो गया है।

विप्र सेना के कार्यकर्ताओं ने जयपुर में धारीवाल के बंगले पर शनिवार को विरोध-प्रदर्शन किया। विप्र सेना के कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी करते हुए धारीवाल से माफी मांगने की मांग की। धारीवाल बंगले पर नहीं थे, इसलिए कार्यकर्ताओं ने गेट पर ही ज्ञापन चिपका दिया। विप्र सेना के कार्यकर्ताओं ने धारीवाल के माफी नहीं मांगने तक उनके खिलाफ आगे भी विरोध जारी रखने की चेतावनी दी है।

Related posts

बाघ संरक्षण एवं संवंर्धन के लिए रणनीति पत्र राज्य सरकार से स्वीकृत

admin

तेज गति (Over speeding) बेकाबू (uncontrolled) ऑडी कार (Audi car) ने 11 लोगों को मारी टक्कर, एक की मौत (one killed), 10 घायल (10 injured)

admin

मिलावटी बॉयोफ्यूल (biofuel) और बेस ऑयल (base oil) के संदेहास्पद 85 प्रतिष्ठानों पर वाणिज्यिक कर विभाग (Commercial tax department) की छापेमारी, भारी कर चोरी (tax evasion) की आशंका

admin