जयपुर

दीनदयाल पार्क (Deendayal park) में 50 लाख की लागत से बनेगा राज्य स्तरीय बैडमिंटन कोर्ट (state level badminton court)

मंत्री खाचरियावास जनसेवक आपके द्वार कार्यक्रम में बनीपार्क के नागरिकों से हुए रूबरू

बनीपार्क के वार्ड नंबर 36 के दीनदयाल उपाध्याय खेल परिसर पार्क (Deendayal park) में 50 लाख की लागत से राज्य स्तरीय बैडमिंटन कोर्ट (state level badminton court) बनाया जाएगा। पार्क में जिम, झूले, नई प्याऊ और लाइट की व्यवस्था करके पार्क का पूरी तरह से नवीनीकरण किया जाएगा। यह घोषणा परिवहन मंत्री और क्षेत्रीय विधायक प्रताप सिंह खाचरियावास ने रविवार को बनीपार्क में जनसेवक आपके द्वार कार्यक्रम में की।

खाचरियावास ने कहा कि पार्क में बैडमिंटन कोर्ट सहित सभी विकास कार्य कांग्रेस सरकार के समय पूर्व में किए गए थे, लेकिन बीच में जब भाजपा की सरकार आई तो कोई विकास कार्य नहीं हुआ और ना ही पार्क के रखरखाव की तरफ ध्यान दिया गया। यही हालात जयपुर सहित पूरे प्रदेश के रहे। भाजपा सरकार राजधानी जयपुर में विकास कार्य और लोगों को सुविधा देने में पूरी तरह फेल साबित हुई, अब कांग्रेस की सरकार कोरोना संकट में भी विकास कार्यों को गति दे रही है।

खाचरियावास ने कहा कि कांग्रेस सरकार द्वारा विकास कार्य लगातार जारी रहेंगे। हर व्यक्ति की समस्या का समाधान करना और जयपुर सहित पूरे प्रदेश में घर-घर तक विकास पहुंचाना हमारी जिम्मेदारी है और इसे हम पूरा कर रहे हैं। दूसरी ओर केंद्र की भाजपा सरकार मुद्दों और वादों के विपरीत देश की जनता के साथ धोखा कर रही है। मोदी सरकार ने महामारी के विकट समय में भी पेट्रोल, डीजल और गैस के दाम बढ़ाकर जनता के साथ धोखा किया है, देश की जनता इन्हें कभी भी माफ नहीं करेगी।

इस अवसर पर खाचरियावास के साथ पार्षद मनोज मुदगल, पार्षद प्रत्याशी डिंपल कौशिक, रेनू सैनी, कांग्रेस पदाधिकारी सुधीर पारीक, अविनाश कौशिक, दिनेश स्वामी, दिनेश कुंभज, अनिल खंडेलवाल, हर्षल अमेरिया, आलोक पारीक, अरुण बल, अशोक जाटावत, राजेश अत्री, विक्रम पांडे, बैडमिंटन क्लब टीम समेत बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।

Related posts

जयपुर में ‘निर्भया कांड’… म्यूजिक बजाकर चलती बस में युवती से गैंग रेप: एक गिरफ्तार, चालक फरार

Clearnews

इंदिरा रसोई में 8 रुपए में उपलब्ध होगा भोजन

admin

राजस्थान (Rajasthan) में बीमार एवं वृद्ध (sick and old) कैदियों (prisoners) की होगी समय पूर्व (Premature) रिहाई (release)

admin