खेल

दिल्ली पोलो सत्र का आयोजन कल से

जयपुर। कोरोना महामारी के बीच भारत में पहली बार राष्ट्रीय स्तर पर किसी खेल गतिविधि का आयोजन किया जा रहा है। देश की राजधानी दिल्ली में बुधवार से पोलो सत्र शुरू हो रहा है। इंडियन पोलो एसोसिएशन द्बारा 14 अक्टूबर से 29 नवबंर तक पोलो सत्र का आयोजन किया जाएगा। भारत सरकार की गाइडलाइन के अनुसार टूर्नामेंट सम्पन्न होगा।
जयपुर पोलो मैदान पर सभी मैच खेले जाएँगे । डेढ महीने तक आयोजित होने वाले इस पोलो सत्र में सात टूर्नामेंट खेले जाएगे। आईपीए के अनुसार सत्र में भारत सहित विदेश के नामी पोलो खिलाड़ी खेलेंगे । सत्र का समापन 29 को होगा इसमें जयपुर के पूर्व महाराजा पदमनाभ सिंह भी रजनीगंधा टीम की ओर से खेल रहे है।
उल्लेखनीय है कि कोरोना की वजह से अभी तक कोई भी खेल गतिविधि देश में आयोजित नहीं की गई है। यहाँ तक की दुनिया की सबसे पापुलर क्रिकेट लीग भी सऊदी अरब में आयोजित की जा रही है। जयपुर में लोकल प्रशासन की अनुमति न मिलने के कारण यहाँ सितंबर पोलो सत्र का आयोजन नहीं किया जा सका। लेकिन अभ्यास मैच जरूर खेले गए।

Related posts

बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली (48 वर्षीय) को पड़ा दिल का दौरा, हुई प्राइमरी एंजियोप्लास्टी, स्टेंट लगाये गए

admin

सार्दुल स्पोट्स स्कूल बीकानेर, दशा सुधारने की मांग

admin

प्रदेश के 153 खिलाड़ियों को मिलेगी राजकीय सेवा में आउट ऑफ टर्न नियुक्ति

admin