राजनीति

जिन कुमार विश्वास ने राहुल गांधी को कहा “पप्पू”, उनकी पत्नी डॉ. मंजू को ही आरपीएससी का सदस्य बनाया

जयपुर। आम आदमी पार्टी से जुड़े रहे कवि कुमार विश्वास को राजनीतिक जमीन मिलती दिखाई दे रही है। उनके परिवार पर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने विशेष कृपा की बरसात की है। डॉक्टर कुमार विश्वास की पत्नी डॉक्टर मंजू शर्मा को राजस्थान लोकसेवा आयोग का सदस्य (आरपीएससी) बनाया गया है। इसके अलावा राज्य के निवर्तमान पुलिस महानिदेशक भूपेंद्र सिंह को आरपीएससी का चेयरमैन नियुक्त किया गया है। उनकी यह नियुक्ति छह वर्ष या 62 वर्ष की उम्र पूरी होने तक रहेगी।

लाठर बने राज्य के डीजीपी

राज्य सरकार अपनी कार्य सुविधा के लिहाज से प्रशासनिक नियुक्तियां करती ही है और इसी क्रम में राज्य के पुलिस महानिदेशक भूपेंद्र सिंह का स्वैच्छिक सेवा निवृत्ति (वीआरएस) के लिए आवेदन और फिर आरपीएससी के चेयरमैन पद पर उनकी  नियुक्ति, उनके पुलिस महानिदेश के पद पर मोहन लाल लाठर, पुलिस महानिदेशक अपराध शाखा को राजस्थान पुलिस का महानिदेशक नियुक्त किया इसी बात को दर्शाता भी है। इसी तरह वरिष्ठ पत्रकार जसवंत सिंह राठी, पूर्व विधायक बाबू लाल कटारा और आईएएस निरंजन आर्य की पत्नी संगीता आर्य को भी आरपीएससी का सदस्य बनाना इसी तरह की नियुक्तियां हैं।

इस राजनीतिक कृपा पर आश्चर्य

अन्य नियुक्तियों के अलावा डॉक्टर कुमार विश्वास की पत्नी डॉ. मंजू शर्मा को आरपीएससी का सदस्य बनाया जाना बेहद आश्चर्यजनक कहा जा रहा है। ऐसा इसलिए कि डॉ.कुमार विश्वास तो आम आदमी पार्टी की ओर से वर्ष 2014 में कांग्रेस के प्रमुख नेता राहुल गांधी के विरुद्ध अमेठी से चुनाव भी लड़ चुके हैं और कवि सम्मेलनों में उन पर जब-तब कटाक्ष भी करते हैं। यही नहीं कुमार तो राहुल गांधी को अनेक बार “पप्पू” तक कह चुके हैं।  इसके बावजूद कुमार विश्वास की पत्नी डॉक्टर मंजू शर्मा को आरपीएससी का सदस्य बनाया जाना नए राजनीतिक मेल-मिलाप की ओर संकेत जरूर करता है।

Related posts

19 जिलों (districts) की 34 ग्राम पंचायत (gram panchayat) के उप चुनाव (by elections) में 72.32 फीसद मतदान

admin

उदयपुर की सराडा और गोगुंदा पंचायत समितियों के चुनाव स्थगित

admin

‘बेटी मैं आपकी बात सुनूंगा, नीचे उतर जाओ’, रैली में खंभे पर चढ़ी लड़की से बोले पीएम मोदी

Clearnews