जयपुर

तालाब में चार बहनें (4 sisters) डूबीं (drowned), 3 की मौत (dead), 1 की हालत गंभीर

राजधानी जयपुर के कानोता थाना इलाके के बगराना में गुरुवार को बकरियां चरा रही चार किशोरी बहनें (4 sisters) पानी में डूब (drowned) गयीं। इनमें से तीन की मौत (dead) हो गई और एक को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार इलाके मे स्थित बगराना कच्ची बस्ती से करीब आधा किलोमीटर दूर माली की कोठी तालाब के पास गुरुवार को कुछ लड़कियां बकरियां चरा रही थी। इसी दौरान उनमें से एक नाबालिग लड़की पानी में गिर गई। जिसे बचाने के लिए तीन और लड़कियां पानी में उतर गई। थोड़ी देर में चारों लड़कियां डूबने लगी। शोर सुनकर आस-पास के चरवाहे और ग्रामीण मौके पर पहुंचे।

ग्रामीणों ने तत्काल तीन लड़कियों को पानी से निकाल लिया। जिनमें से दो लड़कियों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। वहीं जीवित लड़की को एंबुलेंस की सहायता से एसएमएस अस्पताल में भिजवाया गया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस और सिविल डिफेंस की टीम मौके पर पहुंची। उन्होंने ग्रामीणों की सहायता से काफी मशक्कत के बाद चौथी लड़की का शव भी पानी से निकाला ।

मरने वाली तीनो किशोरियां आपस में बहन बताई जा रही है। पुलिस ने तीनों के शव को परिजनों हवाले कर दिया है। कानोता थानाधिकारी धीरेन्द्र सिंह ने बताया कि थाना मृतको में 13 वर्षीय अनिता नायक, 16 वर्षीय मैना नायक और 8 वर्षीय संजू नायक की शामिल हैं। 13 वर्षीय पूजा नायक को बचा लिया गया। यह चारों लड़कियां एक ही परिवार से है और घटना के बाद गांव में कोहराम मच गया।

Related posts

पैरालम्पिक (Paralympic) रजत पदक विजेता (Silver medalist) देवेंद्र झाझड़िया का जयपुर (Jaipur) पहुंचने पर जोरदार स्वागत

admin

राजधानी के गंगा मार्ग के सौन्दर्यकरण एवं सुदृढीकरण का कार्य शुरू

admin

राजस्थान ग्रामीण ओलम्पिक खेल (Rajasthan Rural Olympic Games) का नवम्बर माह में होगा आयोजन, हर जिले (district) का होगा अपना ओलम्पिक

admin