जयपुर

राजस्थान के नागौर (Nagaur) में भीषण सड़क दुघर्टना, 12 की मौत, मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh के साजनखेड़ा के यात्रियों से भरी क्रूजर गाड़ी ट्रेलर से टकराई

नागौर (Nagaur) जिले के श्रीबालाजी कस्बे में मंगलवार सुबह करीब 7 बजे भीषण सड़क दुर्घटना में 12 लोगों की मौत हो गई है। इनमें से आठ लोगों ने मौके पर दम तोड़ा, जबकि तीन ने नोखा अस्पताल में। एक ने बीकानेर के पीबीएम अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया है। सभी मृतक मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के साजनखेड़ा निवासी बताए जा रहे हैं।

दुर्घटना श्रीबालाजी थाने के पास सड़क के घुमाव पर हुई, जहां ट्रेलर और क्रूजर गाड़ी की आमने-सामने की भीषण टक्कर होने से क्रूजर गाड़ी का आगे का पूरा हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे में क्रूजर में सवार आठ लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि तीन जनों ने बीकानेर के नोखा अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।

दुर्घटना में गंभीर 7 घायलों को उपचार के लिए बीकानेर के पीबीएम अस्पताल भेजा गया, जहां एक अन्य घायल की और मौत हो गई। शेष अन्य का उपचार चल रहा है। आठ मृतकों के शव श्रीबालाजी अस्पताल की मोर्चरी एवं तीन के नोखा सीएचसी की मोर्चरी में रखवाए गए हैं।

मृतक मध्यप्रदेश के साजनखेड़ा निवासी हैं, जो क्रूजर गाड़ी में सवार होकर रामदेवरा दर्शन करने गए थे तथा रामदेवरा में रामदेवजी के धोक लगाकर वापस साजनखेड़ा जा रहे थे। इसी बीच श्रीबालाजी में यह हादसा हो गया।

Related posts

जयपुर में अहीर समाज का शक्ति प्रदर्शन और मंच से घोषणा कि हमें गुर्जर-मीणा समाज से कमतर ना आंकने की भूल ना करें, मांगे नहीं स्वीकारीं तो हम भी रेल पटरी और सड़कों पर आ जाएंगे..!

Clearnews

एआईएमआईएम राजस्थान में चुनावी मोड पर, ओवैसी ने किया जनसंपर्क

admin

बी.आर. एक्ट के प्रावधानों में किए गए संशोधनों पर हो पुनर्विचार

admin