जयपुर

राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा-2021 (REET-2021) के दौरान जयपुर संभाग (Jaipur division) में इंटरनेट (Internet) रहेगा बंद

जयपुर। राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा-2021 (REET-2021) परीक्षा के दौरान 26 सितंबर को जयपुर संभाग (Jaipur division) के जयपुर ग्रामीण, दौसा, झुंझुनू, अलवर और सीकर में इंटरनेट (internet) सेवाएं बंद रहेगी। संभागीय आयुक्त दिनेश कुमार यादव ने इस आशय के आदेश शनिवार को जारी किए।

यादव ने बताया कि परीक्षार्थियों का राज्य के एक जिले से दूसरे जिले में आवागमन होगा, ऐसी स्थिति में फेक न्यूज, दुर्घटना की अफवाह, पेपर लीक की अफवाहों से कानून व्यवस्था बिगड़ने की स्थिति उत्पन्न हो सकती है। परीक्षा के दौरान लोक शांति में किसी प्रकार का व्यवधान उत्पन्न ना हो इसके लिए 26 सितम्बर को जयपुर ग्रामीण में प्रात: 7.30 बजे से सांय 5.30 बजे तक, दौसा, झून्झूनु व अलवर में प्रात: 6 बजे से सांय 6 बजे तक और सीकर में प्रात: 8 बजे सांय 5 बजे तक इन्टरनेट बंद रहेगा। इस दौरान ब्राडबैंड इंटरनेट चालू रहेगा।

जिला कलक्टर ने लिया व्यवस्थाओं का जायजा
रीट परीक्षा के दौरान शहर में बनाए गए पांचों अस्थाई बस स्टैण्डों पर की गई व्यवस्थाओं का जिला कलक्टर अन्तर सिंह नेहरा ने शनिवार को जायजा लिया। नेहरा ने बताया कि शहर में बनाए गए सभी अस्थाई बस स्टैण्डों पर सुचारू व्यवस्थाएं है। परिवहन के पर्याप्त साधन है। रीट अभ्यार्थियों के लिए व्यवस्थाएं मजबूत है। परिवहन व्यवस्था को मजबूत किया गया है।

शहर में बनाए गए अस्थाई बस स्टैण्डों पर 1155 वाहन रीट अभ्यार्थियों के लिए मौजूद रहेंगे। इन वाहनों में रोडवेज बस, निजी बसें, और मिनी बस है। अजमेर रोड के बदरवास बस स्टैण्ड पर 220, विद्याधर नगर स्टेडियम पर 75, तारों की कूट टोंक रोड बस स्टैण्ड पर 150, सूरजपोल मण्डी पर 270 और ट्रांसपोर्ट नगर बस स्टैण्ड पर 235 बसें लगाई गई है। इसके अलावा दो सौ बसों की रिजर्व के रूप में भी व्यवस्था की गई है।

रीट अभ्यार्थियों के लिए मेट्रो यात्रा नि:शुल्क रहेगी। मेट्रो की प्रथम ट्रेन प्रात: 5.10 बजे से आरम्भ होगी और अन्तिम ट्रेन रात्रि 12.01 बजे पर रवाना होगी। जयपुर नगर निगम ग्रेटर व हैरिटेज क्षेत्रों में संचालित इंदिरा रसोइयों पर रीट अभ्यार्थियों को 26 सितम्बर को भोजन के पैकिट नि:शुल्क उपलब्ध कराए जाएंगे।

Related posts

जिन्हें पुलिस को सौंपना चाहिए था, उन्हें घर भिजवा दिया

admin

दिल्ली से चुराई 50 लाख की सोने की ईंट, कोटपूतली में बेचने की कोशिश

admin

‘रेड अलर्ट जनअनुशासन पखवाड़ा’ में आमजन की समझदारी और सरकार की सख्ती से राजस्थान में संक्रमितों की संख्या में आ रही कमी

admin