कोटाक्राइम न्यूज़

करोड़ों रुपये की ऑनलाइन ठगी करने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोह का पर्दाफाश पांच अभियुक्त गिरफ्तार

कोटा जिले के थाना कुन्हाडी पुलिस ने फर्जी खातों के माध्यम से करोड़ों रुपये की ऑनलाइन ठगी करने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोह का पर्दाफाश किया गया है। पुलिस ने इस मामले में पांच शातिर ठगों दीपक नायक (25) निवासी थाना महावीर नगर कोटा शहर, गजेन्द्र मीणा (22) व अनिरुद्ध यादव (22) निवासी थाना कैथून जिला कोटा ग्रामीण, राजा अय्यर पुत्र गोपालन (22) निवासी अमरकटला थाना कोतवाली बूंदी और सलमान खान (27) निवासी थाना बिजय नगर जिला अजमेर को गिरफ्तार किया है।
कोटा सिटी एसपी शरद चौधरी ने बताया कि 17 अप्रेल को मयंक नामा निवासी बालिता रोड कुन्हाडी ने साईबर थाना कोटा शहर पर प्रकरण दर्ज कराया कि उनके व्हाटसएप पर अज्ञात व्यक्ति ने एक एप का लिंक भेज कर एप डाउनलोड कर सब्सक्राइब करने का टास्क दिया। जिसके बदले प्रत्येक सब्सक्राइब की एवज में 50 रुपये देने को कहा था। इसके बाद MAXINE एप पर विभिन्न टास्क दिये जो एक हजार रुपये से लेकर 6,80,000 रुपये के थे। जिनमें राशि इनवेस्ट करने पर मोटे मुनाफे का झांसा देकर फरियादी से 6,74,280 रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर करवा लिये।
रिपोर्ट पर आईपीसी व आईटी एक्ट के तहत साईबर थाना में मुकदमा दर्ज कर अज्ञात व्यक्तियों की तलाश की गई। एएसपी प्रवीण कुमार जैन व सीओ शंकर लाल के सुपर विजन और एसएचओ कुन्हाड़ी गंगा सहाय शर्मा की टीम गठित की गई।
अनुसंधान के दौरान पीड़ित द्वारा यूपीआई के माध्यम से जिन खातों में रकम जमा की गई थी, उनकी बैंक स्टेटमेंट प्राप्त की गई। खातों से लिंक मोबाइल नम्बर की जानकारी ली गई। पीड़ित द्वारा जिन खातों में पैसे जमा किये गये थे, उन खातों से आगे ऑनलाइन ट्रांसफर किये गये पैसों की डिटेल प्राप्त की गई, जिससे एक खाता आरोपी दीपक नायक का निधि एन्टरप्राइजेज मुम्बई के नाम से मिला, जिसमें फरियादी ने पैसे जमा किये थे। इसके बैंक स्टेटमेंट का विश्लेषण किया गया तो करोड़ों रुपयों की ठगी का पता चला।
अभियुक्त दीपक नायक को गिरफ्तार कर गिरोह के साथियों सलमान खान, अनिरुद्र यादव, राजा अय्यर व गजेन्द्र मीणा को गिरफ्तार किया गया। इनके खातों की बैंक स्टेटमेंट प्राप्त की गई, जिनमें भी ऑनलाइन ठगी के करोड़ों रुपयों का लेनदेन मिला। सभी अभियुक्तो के बैंक खातों का नेशनल साइबर पोर्टल पर रिकॉर्ड चैक किया तो अभियुक्त दीपक नायक के विरुद्ध विभिन्न राज्यों में 241 शिकायतें, सलमान खान के विरुद्ध 151 शिकायतें व राजा अय्यर के विरुद्ध 05 शिकायतें दर्ज हैं।
ठग गिरोह द्वारा अन्य व्यक्तियों के पैसों का लालच देकर मुम्बई बुला कर फर्जी खातें खुलवा कर राशि जमा की जाती है। आम लोगों को एप्लीकेशन माध्यम से क्रिप्टो व शेयर बाजार में निवेश के नाम पर पैसे जमा करवा कर ऑनलाइन ठगी करते है। गिरोह के सदस्यों द्वारा मुम्बई में फर्जी फर्म बना कर ठगी किये गये पैसों को अन्यत्र खातों में ट्रांसफर करते है। गिरोह द्वारा बैंक स्टेटमेंट के अनुसार पूरे देश में फर्जी एप्लीकेशन के माध्यम से हजारों लोगो से करोड़ों रुपयों की ऑनलाइन ठगी की गई है। अभियुक्तों के विरुद्ध विभिन्न राज्यो में दर्ज शिकायतों के सम्बन्ध में अनुसंधान जारी है। उक्त अन्तर्राज्यीय ऑनलाईन ठगी गिरोह में शामिल बाकि सदस्यों की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे है।
इस कार्रवाई में एसएचओ गंगा सहाय शर्मा, एएसआई रणधीर सिंह, हैड कांस्टेबल बालकृष्ण, कांस्टेबल वजीर सिंह व पृथ्वीराज शामिल थे। कॉन्स्टेबल वजीर सिंह की विशेष भूमिका रही है।

Related posts

बारां में नगर अध्यक्ष गौरव शर्मा हत्याकांड के दो आरोपी गिरफ्तार, करोड़ों की जमीन हथियाने के लिए सिर में गोली मारकर की थी हत्या

Clearnews

भारतीय छात्रा की मौत पर हंसा अमेरिकी पुलिस ऑफिसर और कहा कि 9 लाख का चेक लिख दो बस… भारत ने की कार्रवाई की मांग

Clearnews

बाल श्रम को रोकने के लिए चलाए जाएंगे विशेष अभियान

admin