चुनावजयपुर

जयपुर : 21 जनवरी को मतदान केंद्रों पर आयोजित होगा विशेष अभियान

विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की फोटोयुक्त मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत एकीकृत फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का प्रारूप प्रकाशन 06 जनवरी 2024 को किया जा चुका है।उप जिला निर्वाचन अधिकारी नीलिमा तक्षक ने बताया कि प्रारूप पर दावे एवं आपत्तियां प्राप्त करने के लिए रविवार, 21 जनवरी, 2024 को मतदान केन्द्रों पर विशेष अभियान आयोजित किया जाएगा।
जिसके तहत बीएलओ पूरे दिन मतदान केन्द्र पर उपस्थित रहकर दावे एवं आपत्तियां प्राप्त करेंगे। उल्लेखनीय है कि रविवार, 7 जनवरी को भी मतदान केन्द्रों पर विशेष अभियान का आयोजन किया गया था।
उन्होंने बताया कि 20 जनवरी को मतदाता सूचियों के संबंधित भाग की प्रविष्टियों का ग्राम सभा/स्थानीय निकाय एवं आवासीय वेलफेयर सोसायटी के साथ बैठक आयोजित कर पठन एवं सत्यापन होगा। 02 फरवरी तक दावों एवं आपत्तियों का निस्तारण किया जाएगा साथ ही 08 फरवरी 2024 को मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा।
निर्वाचक नामावली मे नाम जुडवाने हेतु चार अर्हता तिथियां—
उन्होंने बताया कि निर्वाचक नामावली में नाम जुड़वाने हेतु चार अर्हता तिथियां 01 जनवरी 2024, 01 अप्रेल 2024, 01 जुलाई 2024 एवं 01 अक्टूबर 2024 निर्धारित की गई है। निर्वाचन विभाग द्वारा निर्वाचक नामावली में नाम जुडवाने हेतु साल में 04 अवसर (01 जनवरी, 01 अप्रेल, 01 जुलाई एवं 01 अक्टूबर) प्रदान किये गये हैं। मतदाता सूचियों के प्रारूप प्रकाशन की दिनांक 06 जनवरी को 17 आयुवर्ग के ऐसे मतदाता जो अर्हता दिनांक 01 जनवरी, 01 अप्रैल, 01 जुलाई एवं 01 अक्टूबर को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहे हैं उन सभी पात्र मतदाता से प्रारूप 6 में अग्रिम आवेदन प्राप्त किये जाएंगे।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि एनवीएसपी पोर्टल के माध्यम से मतदाता सूची में नाम जोड़ने, हटाने एवं संशोधन हेतु आनलाईन आवेदन कर सकते है। मतदाता सूची में मतदाता की प्रविष्टि की जानकारी प्राप्त कर सकते है। वहीं, भारत निर्वाचन आयोग नवाचार के रूप में वोटर हेल्पलाईन ऐप जारी किया गया है। उक्त एप के माध्यम से एक ही स्थान पर पंजीकरण, सूचना, शिकायत आदि कार्य सम्पन्न हो सकते है।

Related posts

राजस्थान (Rajasthan) में वैटलैंड (wetlands ) को चिन्हित (identifying )कर प्राथमिकता से होंगे संरक्षण (Conservation) कार्य

admin

Rajasthan Election 2023 : कांग्रेस जारी किया घोषणा पत्र; क्या-क्या है घोषणाओं के पिटारे में

Clearnews

मेधावी विद्यार्थियों (meritorious students) के लिए मुख्यमंत्री की बड़ी सौगात, ‘मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना’ (Chief Minister Anuprati Coaching Scheme) प्रारम्भ, पैसे के अभाव में प्रतिभाएं नहीं होंगी वंचित

admin