जयपुर

राजस्थान (Rajasthan) में कोविड-19 (Covid-19) की रेपिड एंटीजन जांच (rapid antigen test) की दर (Rate) निर्धारित, 50 रुपए में करवाई जा सकेगी जांच

जयपुर। राजस्थान (Rajasthan) सरकार ने राज्य में निजी जांच प्रयोगशालाओं में कोविड-19 (Covid-19) की रेपिड एंटीजन जांच (rapid antigen test) की अधिकतम दर (Rate) 50 रुपए प्रति जांच (जीएसटी व सभी कर सहित) निर्धारित कर दी है।

प्रमुख शासन सचिव वैभव गालरिया ने बताया कि आमजन को कम कीमतों पर सहज एवं सुलभ जांच सुविधा उपलब्ध कराने के सवाई मानसिंह चिकित्सा महाविद्यालय द्वारा गठित कमेटी के प्रस्तावानुसार यह दर निर्धारित की है।
उन्होंने बताया कि निर्धारित दरें तत्काल प्रभाव से लागू होंगी।

गालरिया ने आदेश की कडाई से पालना सुनिश्चित करवाने और अवहेलना की स्थिति में संबंधित के विरूद्ध कार्यवाही करने के भी निर्देश दिए।

Related posts

एशिया की सबसे बड़ी कॉलोनी पृथ्वीराज नगर के लिए 747 करोड़ रूपये की पेयजल योजना

admin

राजस्थान रोडवेज के सीएमडी ने लोक परिवहन बसों की मनमानी पर पुलिस आयुक्त को लिखा पत्र

admin

जल्द खोले जाएंगे राजस्थान पर्यटन विकास निगम (RTDC) के बंद पड़े होटल, रोडमैप (Roadmap) तैयार

admin