जयपुर। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने बेणेश्वर में भाजपा पर निशाना साधा और कहा कि भाजपा इतिहास को दबाने, मिटाने और कुचलने का काम करती है।
गांधी ने कहा कि देश में दो विचारधाराओं की लड़ाई चल रही है। भाजपा देश में दो हिंदुस्तान बनाना चाहती है, जबकि हम इसके खिलाफ हैं। कांग्रेस देश और लोगों को जोड़ने का काम करती है, वहीं भाजपा बांटने का काम करती है। कांग्रेस कमजोर की मदद करती है और भाजपा पूंजीपतियों को मदद करने का काम करती है। आज देश का गरीब और भी ज्यादा गरीब होता जा रहा है जबकि अमीर और भी ज्यादा अमीर, यूपीए ने देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने का काम किया जबकि मोदी सरकार ने इसके उलट काम किया। हमने इसके खिलाफ लड़ाई शुरू की है। आने वाले समय में इस लड़ाई को कांग्रेस जीतेगी।
राहुल गांधी ने सोमवार को बेणेश्वरधाम हाई लेवल का ब्रिज का शिलान्यास किया और उन्होंने बेणेश्वर धाम में दर्शन किया। उन्होंने बुद्ध पूर्णिमा की बधाई देते हुए कहा कि आदिवासियों को उनका हक दिलाने के लिए हमारी जंगल और जमीन संबंधी कानून लेकर लाई थी।
राजस्थान की कांग्रेस सरकार ने गरीबों और आदिवासियों के लिए काम किया है और उसी का परिणाम है कि आज बेणेश्वर धाम में 132 करोड़ की लागत से बनने वाले हाई लेवल ब्रिज का शिलान्यास हो रहा है। उन्होंने राजस्थान में स्वास्थ्य और चिकित्सा के क्षेत्र में अच्छे काम के लिए बधाई दी और कहा कि यहां पर 10 लाख तक का इलाज फ्री किए जाने की व्यवस्था है और अंग्रेजी माध्यम के स्कूल खोले गए हैं, जो कि आने वाले समय में गरीब के बच्चे को देश-विदेश में नौकरी लगने में मदद करेगी।
इस कार्यक्रम में कांग्रेस प्रभारी अजय माकन, पंजाब के प्रभारी हरीश चौधरी, सीडब्ल्यूसी के सदस्य रघुवीर मीणा, जल संसाधन मंत्री महेंद्रजीत मालवीय, सार्वजनिक निर्माण मंत्री भजन लाल जाटव, जनजाति मंत्री अर्जुन बामणिया सहित विभिन्न नेता मौजूद रहे।