दुर्घटनाभुवनेश्वर

Odisha: बालासोर में पटरी से उतरी कई बोगियां, 50 यात्रियों की मौत की जानकारी

ओडिशा के बालासोर में हुए ट्रेन हादसे में 50 लोगों की मौत हो गई है। वहीं 350 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से अब से कुछ देर पहले अधिकारियों ने ये अपडेट दी है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मरने वालों के लिए 10-10 लाख रुपये के मुआवजे की घोषणा की है। गंभीर रूप से घायल हुए लोगों को 2 लाख रुपये और कम जख्मी हुए लोगों को 50 हजार रुपये बतौर मुआवजा दिए जाएंगे।
कैसे हुई दुर्घटना
शालीमार (हावड़ा) से चेन्नई जा रही कोरोमंडल एक्सप्रेस की 10 से 12 बोगियां पटरी से उतर गईं। हादसा शुक्रवार, 2 जून को शाम करीब 7 बजकर 20 मिनट पर बहनागा स्टेशन के पास हुआ है। शुरुआती जानकारी के मुताबिक, हादसे के बाद घायल लोगों को अस्पताल ले जाने के लिए 50 से ज्यादा एंबुलेंस भेजी गईं। वहीं रेस्क्यू के लिए NDRF और दूसरे राहत बलों को तैनात किया जा रहा है। बालासोर जिला प्रशासन ने फंसे लोगों के लिए इमरजेंसी कंट्रोल रूम का नंबर जारी किया है- 06782 262286.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, हादसे में घायल 47 लोगों को बालासोर मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया है। वहीं, जिले के अलग-अलग सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) में फिलहाल 132 लोगों को भर्ती किया गया है। रिपोर्ट के अनुसार कम से कम 30 लोगों की हालत गंभीर है। मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने आपदा प्रबंधन मंत्री प्रमिला मलिक और विशेष राहत आयुक्त को तुंरत घटनास्थल पर पहुंचने का निर्देश दिया है।
वहीं, रेलवे के प्रवक्ता अमिताभ शर्मा ने समाचार एजेंसियों को बताया कि कोरोमंडल एक्सप्रेस के डिरेल होने के कुछ देर बाद विपरीत दिशा से एक और ट्रेन आ रही थ। यशवंतपुर से हावड़ा जा रही ट्रेन (02864) पहले से डिरेल बोगियों से टकरा गई और उसकी भी चार बोगियां पटरी से उतर गई।
हादसे में फंसे लोगों के लिए जारी हेल्पलाइन नंबर
HWH Helpline 033-26382217
KGP Helpline 8972072925, 9332392339
BLS Helpline 8249591559, 7978418322
SHM Helpline 9903370746
ओडिशा के मुख्य सचिव प्रदीप जेना ने एक वीडियो जारी कर बताया कि बालासोर (बालेश्वर) के डीएम और एसपी घटनास्थल पर पहुंच चुके है। 15 से ज्यादा दमकल की गाड़ियां वहां पहुंची है। ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने मीडिया को बताया कि वे कल सुबह घटनास्थल पर जाएंगे। उन्होंने कहा कि हमारी पहली चिंता है लोगों की जान बचाना

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर बताया कि वे ओडिशा में हुए ट्रेन हादसे से दुखी हैं। पीएम ने लिखा,
“दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोकसंतप्त परिवारों के साथ है। उम्मीद है कि घायल लोग जल्द ठीक होंगे। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से बात करके स्थिति की जानकारी ली। घटनास्थल पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. प्रभावित लोगों की हरसंभव मदद की जाएगी। ”


हादसे के बाद इस रूट की 6 ट्रेनें कैंसिल कर दी गई। वहीं चार ट्रेनों को डायवर्ट किया गया है।

Related posts

रेलवे ट्रैक के रखरखाव में लापरवाही से दुर्घटनाग्रस्त हुई नाॅर्थ-ईस्ट एक्सप्रेस, जांच तेज

Clearnews

आधी रात में मासूम झुग्गीवासियों पर गिरी अवैध रूप से बन रही निर्माणधीन इमारत..!

Clearnews

ओडिशा में अचानक बढ़ गयी है शंख बजाने वालों की मांग…!

Clearnews