जयपुरस्वास्थ्य

अंगदान जागरुकता को बढ़ावा देने के लिए जागरुकता रथयात्रा शुरू

जयपुर। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने प्रदेश में अंगदान की मुहीम को बढ़ावा देने के लिए शुक्रवार को अपने निजी आवास से ‘राजस्थान अंगदान जागरुकता रथ यात्रा’ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

डॉ. शर्मा ने बताया कि झुंझनूं के महात्मा गांधी स्वास्थ्य सस्ंथान द्वारा ‘अंगदान जन जागृति एवं जीवनदान’ अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत जागरुकता रथ 25 सितंबर से 25 अक्टूबर तक प्रदेश के सभी जिला मुख्यालय पर जाकर आमजन को अंगदान के लिए जागरुक करेगा।

स्वास्थ्य मंत्री ने आमजन से ज्यादा से ज्यादा संख्या में अंगदान का संकल्प लेने का आह्वान करते हुए कहा कि अंगदान से मृत्यु के बाद भी कई लोगों को जीवदान मिल सकता है। अंगदान पूरी तरह से आपकी सोच पर निर्भर करता है। यदि आप दूसरों को जीवनदान देना चाहते हैं, तो अंगदान बेहतर विकल्प हो सकता है।

इस रथ में एनजीओ टीम रहेगी, जो लोगों को अंगदान के प्रति जागरुक करने का काम करेगी। इसमें आमजन को अंगदान से जुड़े संदेश, चलचित्र दिखाए जाएंगे। इस रथयात्रा का मकसद 21000 लोगों से अंगदान का संकल्प करवाना है।

यह रथ राजस्थान में 10 हजार किलोमीटर की दूरी तय कर आमजन में अंगदान के प्रति अलख जगाएगा। इस अवसर पर झुंझनूं के सीएमएचओ डॉ. छोटेलाल गुर्जर, महात्मा गांधी स्वास्थ्य संगठन के अध्यक्ष भोपाल सिंह, सचिव विजेन्द्र सिंह, नोडल अफिसर उपासना चौघरी सहित विभागीय अधिकारीगण भी मौजूद रहे।

Related posts

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह एवं अनुदान योजना 2021 के तहत देय अनुदान राशि 18 हजार से बढ़ाकर 25 हजार रुपये की गई

Clearnews

राज्यपाल मिश्र ने राजभवन में संविधान पार्क के निर्माण एवं अन्य सौंदर्यीकरण के कार्यो का किया शिलान्यास

admin

1971 के युद्ध (1971 War) में पाकिस्तान (Pakistan) पर भारत के विजय दिवस (India’s victory day) को सालभर अभियान (year-long campaign) की तरह चलायेगी कांग्रेस (Congress)

admin