जयपुर

अधिकारी कर्मचारी फरार, कैसे दौड़ेगा परिवहन निगम

निरीक्षण में 71 प्रतिशत राजपत्रित और 52 प्रतिशत अराजपत्रित कार्मिक पाए गए अनुपस्थित

जयपुर। रफ्तार से जुड़े राजस्थान के परिवहन निगम के अधिकारी और कर्मचारी निरीक्षण में फरार पाए गए हैं। हैरानी की बात यह है कि राजधानी में निगम अधिकारियों के यह हालात हैं, तो प्रदेशभर में बने कार्यालयों का क्या हाल होगा।

प्रशासनिक सुधार एवं समन्वय विभाग द्वारा गुरूवार को परिवहन निगम मुख्यालय, जयपुर में कार्यरत अधिकारियों और कर्मचारियों की उपस्थिति का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान निगम में कार्यरत कुल 38 राजपत्रित कार्मिकों में से 27 तथा 169 अराजपत्रित कार्मिकों में 88 अनुपस्थित पाए गए।

प्रशासनिक सुधार एवं समन्वय विभाग के शासन उप सचिव कल्ला राम मीना ने बताया कि निरीक्षण के दौरान 71.05 प्रतिशत राजपत्रित तथा 52.07 प्रतिशत अराजपत्रित कार्मिक अनुपस्थित पाए गए। उन्होंने बताया कि राजकीय कार्यालयों में अधिकारियों तथा कर्मचारियों की समयबद्ध उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए विभाग द्वारा राज्य स्तरीय निरीक्षण दल के रूप में प्रदेश के विभिन्न राजकीय कार्यालयों में राजकीय कार्मिकों की उपस्थिति एवं कार्यव्यवस्था का आकस्मिक निरीक्षण किया जाता है।

Related posts

ब्लैक फंगस (Black Fungus) बीमारी में काम आने वाली दवा “लाइपोजोमल एम्फोटेरिसिन बी” के क्रयादेश जारी

admin

उत्साह के साथ मनाई गई मकर संक्रांति (14 जनवरी) , हरिद्वार में पहला कुम्भ स्नान, दान कार्य और जयपुर, अहमदाबाद सहित अनेक शहरों में पतंगबाजी

admin

पुरातत्व अधिकारियों की बदनीयति से बर्बाद हो रहे स्मारक

admin

Leave a Comment