अजमेरअलवरउदयपुरकारोबारकोटाजयपुरजोधपुरदौसाप्रतापगढ़बाड़मेरबीकानेरश्रीगंगानगरसीकरहनुमानगढ़

आवासन मंडल बनाएगा विधायकों के लिए फ्लैट्स

जयपुर। राजस्थान के विधायकों के लिए विधायक नगर पश्चिम में बहुमंजिला आवास बनाए जाएंगे। आवासन मंडल की ओर से 160 आवास बनाने का निर्णय लिया गया है।

मंगलवार को राजस्थान विधानसभा में अधक्ष डॉ. सी.पी. जोशी की अध्यक्षता में हुई बैठक में लिया गया। बैठक में जोशी ने कहा कि विधायकों को फर्नीचर सहित आवास उपलब्ध कराए जाएंगे। यह आवास विधायक नगर पश्चिम में भूतल समेत आठ मंजिला होंगे। फ्लैट्स की ऊंचाई 28 मीटर रहेगी।

स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल ने बताया कि आवासन मंडल को जालूपुरा और विधायक नगर में विधायकों के लिए बने मकानों की आवासीय भूमि प्रदान कर दी गई है। बैठक में राजस्व मंत्री हरीश चौधरी, कृषि एवं पशुपालन मंत्री लाल चंद कटारिया और सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना भी मौजूद रहे।

Related posts

Twin Slot house of fun slots free Uprights

admin

राजस्थान में वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्री योजना में 1933 यात्रियों का हुआ चयन

admin

चीन से काम समेट रहे यूरोपीय निवेशकों को वेबिनार से किया आमंत्रित

admin