अजमेरअलवरउदयपुरकारोबारकोटाजयपुरजोधपुरदौसाप्रतापगढ़बाड़मेरबीकानेरश्रीगंगानगरसीकरहनुमानगढ़

आवासन मंडल बनाएगा विधायकों के लिए फ्लैट्स

जयपुर। राजस्थान के विधायकों के लिए विधायक नगर पश्चिम में बहुमंजिला आवास बनाए जाएंगे। आवासन मंडल की ओर से 160 आवास बनाने का निर्णय लिया गया है।

मंगलवार को राजस्थान विधानसभा में अधक्ष डॉ. सी.पी. जोशी की अध्यक्षता में हुई बैठक में लिया गया। बैठक में जोशी ने कहा कि विधायकों को फर्नीचर सहित आवास उपलब्ध कराए जाएंगे। यह आवास विधायक नगर पश्चिम में भूतल समेत आठ मंजिला होंगे। फ्लैट्स की ऊंचाई 28 मीटर रहेगी।

स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल ने बताया कि आवासन मंडल को जालूपुरा और विधायक नगर में विधायकों के लिए बने मकानों की आवासीय भूमि प्रदान कर दी गई है। बैठक में राजस्व मंत्री हरीश चौधरी, कृषि एवं पशुपालन मंत्री लाल चंद कटारिया और सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना भी मौजूद रहे।

Related posts

looking for colombian girlfriend

admin

राजस्थान (Rajasthan) में शुरू होगी समर्थन मूल्य (support price) पर फसलों (crops) की खरीद (Procurement) 20 अक्टूबर से

admin

राजस्थान (Rajasthan) में 10 जनवरी से लगाई जाएंगी कोविड (covid-19) की प्रिकॉशन डोज (Precaution dose)

admin