रोजगार

इंग्लैंड कैंप में हार के बाद आरोप-प्रत्यारोप दौर, कप्तान जोस बटलर ने IND vs ENG दूसरे वनडे के बाद कही यह बात..

कटक। भारत ने इंग्लैंड को हराकर तीन मैचों की वनडे सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली। बराबती स्टेडियम, कटक में खेले गए दूसरे वनडे में भारत ने चार विकेट से रोमांचक जीत दर्ज की। इस मुकाबले में रोहित शर्मा के विस्फोटक शतक ने इंग्लैंड की टीम को बैकफुट पर धकेल दिया। भारतीय कप्तान ने मात्र 76 गेंदों में धमाकेदार 119 रन ठोकते हुए 305 रनों के लक्ष्य को आसान बना दिया। शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर और अक्षर पटेल ने भी अहम योगदान दिया, जिससे भारत ने यादगार जीत दर्ज की।
हालांकि, इंग्लैंड के खेमे में निराशा और हताशा साफ देखी गई। कप्तान जोस बटलर ने अपनी टीम की खराब बल्लेबाजी पर नाराजगी जताई और स्वीकार किया कि वे अच्छी शुरुआत का फायदा उठाने में नाकाम रहे और एक मजबूत स्कोर नहीं बना सके।
च्छी शुरुआत के बावजूद इंग्लैंड का बैटिंग लाइनअप बिखरा
इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और शुरुआत भी शानदार रही। जो रूट (69 रन, 72 गेंदें) और बेन डकेट (65 रन, 56 गेंदें) ने टीम को मजबूत आधार दिया। इसके बाद लियाम लिविंगस्टोन (41 रन, 32 गेंदें), जोस बटलर (34 रन, 35 गेंदें) और हैरी ब्रूक (31 रन, 29 गेंदें) की पारियों ने इंग्लैंड को 300 रन के पार पहुंचाया।
हालांकि, इंग्लैंड की टीम को एक बड़ी पारी की कमी खली। कप्तान बटलर ने मैच के बाद कहा, “हमने अच्छी शुरुआत की थी, लेकिन किसी को बड़ी पारी खेलनी थी और हमें 350 के करीब स्कोर तक पहुंचाना था। शायद तभी हम जीत सकते थे।” इंग्लैंड के बल्लेबाजों के शतक नहीं बना पाने की गलती ने उन्हें भारी नुकसान पहुंचाया, और भारत ने इसका भरपूर फायदा उठाया।
रोहित शर्मा की विस्फोटक पारी ने इंग्लैंड को किया ध्वस्त
इस मुकाबले में रोहित शर्मा ने अपनी शानदार बल्लेबाजी से आलोचकों को जवाब दिया। भारतीय कप्तान ने 90 गेंदों में 12 चौकों और 7 छक्कों की मदद से 119 रन ठोके और इंग्लैंड के गेंदबाजों पर दबाव बना दिया। शुभमन गिल ने भी 52 गेंदों में 60 रन की शानदार पारी खेली।
हालांकि, बीच के ओवरों में इंग्लैंड ने कुछ विकेट चटकाए, लेकिन अक्षर पटेल (नाबाद 41 रन) ने संयम से बल्लेबाजी कर भारत को जीत दिलाई और सीरीज में अजेय बढ़त दिलाने में मदद की।

Related posts

उत्तर प्रदेशः निरस्त की गयी सिपाही भर्ती परीक्षा, परीक्षार्थियों में खुशी की लहर

Clearnews

Rajasthan: चिकित्सक शिक्षकों के 1476 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 24 अक्टूबर

Clearnews

अब भर्ती परीक्षा में प्रश्न का उत्तर नहीं देने पर भरना होगा 5 वां विकल्प, 10 प्रतिशत से अधिक प्रश्नों में किसी भी विकल्प का चयन नहीं करने पर माना जाएगा अयोग्य : आरपीएससी

Clearnews