जयपुर

उडुप्पी से जयपुर पहुंचा हिजाब विवाद, चाकसू के निजी कॉलेज में बुर्का पहनी छात्राओं को रोकने पर परिजनों ने किया हंगामा

जयपुर। कर्नाटक के उडुप्पी के एक सरकारी स्कूल से शुरू हुआ हिजाब विवाद जयपुर में भी पहुुंच गया है। जयपुर से करीब 45 किलोमीटर दूर चाकसू के एक निजी कॉलेज में बुरका पहनकर पहुंची छात्राओं के साथ टोकाटोकी करने के बाद हंगामा हो गया जिसे पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामला शांत कराया।

जानकारी के अनुसार जयपुर जिले के चाकसू तहसील में एक निजी कॉलेज में कछ छात्राएं बुरका पहनकर पहुंची थी। स्कूल प्रबंधन ने जब बुरके में छात्राओं को देखा तो उन्हें टोक दिया और इसी के साथ ही विवाद हो गया। छात्राओं ने फोन करके अपने परिजनों को बुला लिया। इस पर प्रबंधन ने कॉलेज के गेट बंद कर दिए। इसके बाद से ही यहां हंगामा खड़ा हो गया।

प्रबं​धन की सूचना पर पहुंची पुलिस ने विवाद शांत कराया और छात्राओं के समर्थन में आए परिजनों को वापस भिजवाया। इस हंगामे के बाद कॉलेज प्रबंधन का भी इस पर बयान आया है। पिछले कुछ दिनों से छात्राएं लगातार बुर्का पहनकर कॉलेज आ रही थीं। लगातार कॉलेज प्रशासन द्वारा छात्राओं को यूनिफॉर्म में आने के लिए बोला जा रहा था। छात्राओं ने कॉलेज प्रबंधन की बात को दरकिनार करते हुए बुर्का-हिजाब पहनकर कॉलेज आना जारी रखा, जिसके बाद आज मजबूरन हमें सख्ती दिखाते हुए छात्राओं को रोकना पड़ा। कॉलेज प्रशासन का कहना है कि विद्यार्थियों को कॉलेज में यूनिफॉर्म ही पहनकर आने की इजाजत दी गई है।

उल्लेखनीय है कि कर्नाटक के उडुपी जिले में छात्राओं के हिजाब पहनकर कॉलेज आने के बाद से देशभर में हिजाब को लेकर विवाद चल रहा है। कॉलेज के हिजाब को ड्रेस कोड नहीं मानने के बाद से छात्राओं ने नाराजगी जाहिर की और विवाद गरमाता गया। हालांकि कर्नाटक हिजाब मामले पर सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को सुनवाई करने से इंकार कर दिया है।

Related posts

भरतपुर सांसद (Bharatpur MP) रंजीता कोली पर हमला, राज्य सरकार (State Government) पर हमलावर पूर्व सीएम (Ex CM) वसुंधरा राजे बोलीं, ‘जहां सांसद सुरक्षित नहीं, वहां आम आदमी का क्या होगा..’

admin

सूर्य ग्रहण के साथ मनेगा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस

admin

एएसआई और दलाल 1 लाख की घूस लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

admin