क्राइम न्यूज़

उदयपुर में फिर तनाव, मामूली विवाद ने लिया बड़ा रूप, पथराव और तोड़फोड़ में कई वाहन क्षतिग्रस्त

उदयपुर। शांतिप्रिय उदयपुर में हाल के वर्षों में बार-बार बिगड़ते हालातों ने शहर की छवि को प्रभावित किया है। झीलों की नगरी, जो पर्यटकों की पहली पसंद है, विवादों और हिंसक घटनाओं के कारण चर्चा में बनी रहती है। कन्हैया लाल हत्याकांड ने इसे अंतरराष्ट्रीय सुर्खियों में ला दिया था। इसके बाद पिछले साल छात्रों के बीच चाकूबाजी और उससे उपजे विवाद ने भी शहर का माहौल खराब किया। साल के अंत में महाराणा प्रताप के दो वंशजों के बीच का विवाद भी सुर्खियों में रहा। नए साल की शुरुआत भी ऐसी ही अप्रिय घटना के साथ हुई है।
ताजा घटना डबोक थाना क्षेत्र में हुई
डबोक थाना क्षेत्र के ढावा ग्राम पंचायत में दो समुदायों के बीच हुए मामूली विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। बातचीत के दौरान विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों ओर से पथराव और तोड़फोड़ शुरू हो गई। इस दौरान करीब एक दर्जन वाहन क्षतिग्रस्त हो गए, जिनमें ट्रक, मालवाहक वाहन और पुलिस की जीप भी शामिल थी। पुलिस ने स्थिति को काबू में करने के लिए कई लोगों को हिरासत में लिया।
मौके पर पहुंचीं कई थानों की टीमें
मामले की सूचना मिलने पर डबोक, घासा, मावली और वल्लभनगर थानों की पुलिस टीमें मौके पर पहुंचीं। वरिष्ठ अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति को शांत करने का प्रयास किया। जानकारी के अनुसार, बुधवार रात बाठेड़ा की सराय में रात 10 बजे दो पक्षों के बीच झगड़ा हुआ था।
रैंप को लेकर शुरू हुआ विवाद
रिपोर्ट्स के मुताबिक, सड़क किनारे एक घर के सामने बने रैंप को लेकर गाड़ी चालक ने आपत्ति जताई थी। यह मामूली बात झगड़े में बदल गई। रात में हल्की मारपीट के बाद गुरुवार सुबह हिंदूवादी संगठनों ने बाजार बंद करवाया और आरोपी युवक से माफी मांगने की मांग की, जिससे स्थिति और बिगड़ गई।
पुलिस की गाड़ी और अन्य वाहनों में तोड़फोड़
माहौल बिगड़ने की खबर मिलते ही पुलिस दल मौके पर पहुंचा। लेकिन गुस्साए ग्रामीणों ने पुलिस की गाड़ी पर पथराव कर दिया और आसपास खड़ी अन्य गाड़ियों को भी नुकसान पहुंचाया। इसके बाद अतिरिक्त पुलिस बल मावली, वल्लभनगर, घासा, खेरोदा और फतहनगर से बुलाया गया।
गांव में भारी पुलिस तैनाती, माहौल नियंत्रण में
ग्रामीणों के आक्रोश को देखते हुए पुलिस ने स्थिति को संभालने के लिए पूरे गांव में बल तैनात कर दिया। वल्लभनगर और मावली के डिप्टी भी मौके पर मौजूद रहे। पुलिस ने करीब 15-20 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। अधिकारियों का दावा है कि फिलहाल स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है और पुलिस चौकसी बनाए हुए है।

Related posts

संसद की सुरक्षा में सेंध लगाने के मास्टरमाइंड ललित झा ने दिल्ली पुलिस में किया आत्मसमर्पण

Clearnews

इंस्टाग्राम पर खोल रखी थी हथियारों की दुकान… 8 पिस्टल के साथ आरोपी गिरफ्तार

Clearnews

संदीप घोष का पॉलीग्राफ टेस्ट… सीबीआई के 25 सवाल

Clearnews