जयपुर

एयर इंडिया की बुडापेस्ट-दिल्ली फ्लाइट से राजस्थान के 41 विद्यार्थी पहुंचे दिल्ली एयरपोर्ट, महिला एवं बाल विकास मंत्री ने किया स्वागत

जयपुर। रूस के साथ युद्ध की मार झेल रहे संकटग्रस्त यूक्रेन में फंसे भारतीयों को लेकर लौटी एयर इंडिया की बुडापेस्ट-दिल्ली की दो उड़ानों से सोमवार को राजस्थान के कुल 41 बच्चे दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचे।

इन विद्यार्थियों में 18 विद्यार्थी सुबह पहुंचे तथा 23 विद्यार्थी शाम को एयरपोर्ट पर पहुंचे। नई दिल्ली के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर राजस्थान सरकार द्वारा 24 घंटे की हेल्प डेस्क स्थापित की गई है। जहां पर राजस्थान के प्रवासियों को रिसीव किया जाता है तथा उनकी सुविधा अनुसार राज्य के खर्चे पर उनके गंतव्य तक पहुंचाने की सारी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाती है।

एयरपोर्ट पहुंचने वाले राजस्थान के इन बच्चों का राजस्थान की कैबिनेट मंत्री ममता भूपेश और राजस्थान फाउंडेशन के आयुक्त एवं इस मिशन के राजस्थान से नोडल अधिकारी धीरज श्रीवास्तव ने फूल मालाएं पहनाकर स्वागत किया।

इस अवसर पर भूपेश ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निर्देशन में हम लगातार राजस्थान के विद्यार्थियों की सुरक्षित वापसी के हर संभव प्रयास कर रहे हैं। उल्लेखनीय है कि रविवार को ही मुख्यमंत्री ने भारत सरकार को पत्र लिखकर यह मांग की है कि भारत सरकार अभिलंब यूक्रेन में फंसे हुए प्रवासियों को सुरक्षित निकालने के लिए हर संभव मदद करें।

धीरज श्रीवास्तव ने बताया कि सोमवार को दिल्ली पहुंचे इन 41 बच्चों में डूंगरपुर, झुंझुनू ,उदयपुर, बांसवाड़ा, चूरू, राजसमंद और सीकर के बच्चे शामिल हैं। राज्य सरकार द्वारा तमाम सुविधाएं उपलब्ध करवाते हुए, दिल्ली, जयपुर और मुंबई एयरपोर्ट से अब तक कुल 136 राजस्थानी विद्यार्थियों को उनके घरों तक सुरक्षित पहुंचाया जा चुका है।

Related posts

राजस्थान (Rajasthan) में माइंस विभाग (mines department) द्वारा 2068 करोड़ का रेकार्ड राजस्व (record revenue) संग्रहित

admin

राजस्थान में वाहन चालकों को एक और नए टोल पर देना होगा टोल, तैयारियां पूरी

Clearnews

परशुराम जन्मोत्सव पर घर-घर की गई पूजा, निकाली वाहन रैली

admin