जयपुर

एसीबी ने बहाई उल्टी गंगा, पीलीबंगा में चिकित्सा अधिकारी को 1 लाख 25 हजार लौटते किया ट्रेप

जयपुर। रिश्वत वसूलते भ्रष्ट अधिकारियों-कर्मचारियों के गिरफ्तार होने की खबरें तो आपने बहुत पढ़ी होंगी, लेकिन गुरुवार को एसीबी ने उल्टी गंगा बहाते हुए वसूली गई रिश्वत की राशि लौटाते हुए एक अधिकारी को ट्रेप किया है। एसीबी मुख्यालय के निर्देश पर कार्रवाई करते हुए जयपुर ग्रामीण इकाई ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पीलीबंगा, जिला हनुमानगढ़ के चिकित्सा अधिकारी, प्रभारी डॉ. रोहित चौधरी को परिवादी से वसूली गई 1 लाख 25 हजार रुपए की रिश्वत राशि लौटाते हुए गिरफ्तार किया है।

ब्यूरो के महानिदेशक बीएल सोनी ने बताया कि एसीबी की जयपुर ग्रामीण इकाई को परिवादी की ओर से शिकायत की गई थी कि उसके साथी के पक्ष में एमएलसी रिपोर्ट तैयार करने और विपक्षी की चोटों को गंभीर नहीं बताने की एवज में रोहित चौधरी उससे 45 हजार रुपए नगद और 80 हजार रुपए जरिए फोन पे प्राप्त कर चुका है, लेकिन एमएलसी रिपोर्ट सही नहीं बनाने से शिकायत होने के डर से रिश्वत राशि वापस कर रहा है।

शिकायत पर एसीबी जयपुर ग्रामीण के उप महानिरीक्षक पुलिस डॉ. विष्णुकांत के सुपरविजन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अहद खान के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन कराया गया और गुरुवार को ट्रेप आयोजित कर रोहित चौधरी को परिवादी को फोन पे के जरिए ली गई 80 हजार रुपए की रिश्वत राशि लौटाते हुए गिरफ्तार कर लिया गया। एसीबी के अतिरिक्त महानिदेशक दिनेश एमएन के निर्देशन में आरोपी के निवास एवं अन्य ठिकानों की तलाशी ली जा रही है।

Related posts

जयपुर में घटिया हेलमेट (substandard helmets) सिर से उतरेंगे, आईएसआई मार्का (ISI mark)को मिलेगा बढ़ावा

admin

224 बसें संचालित करेगा रोडवेज

admin

नागरिक सुरक्षा (Civil defense) जयपुर की रेस्क्यू टीम (Rescue Team) ने कुएं में गिरे युवक को जीवित बाहर निकाला

admin