जयपुर। भारतीय भाला फेंक चैंपियन और दो बार के ओलंपिक पदक विजेता नीरज चोपड़ा ने टेनिस खिलाड़ी हिमानी मोर के साथ शादी कर ली है। नीरज ने रविवार, 19 जनवरी को सोशल मीडिया पर अपनी शादी की प्यारी तस्वीरें साझा कीं।
उन्होंने तस्वीरों के साथ लिखा, “अपने परिवार के साथ जीवन के एक नए अध्याय की शुरुआत की। उन सभी आशीर्वादों के लिए आभारी हूं जिन्होंने हमें इस पल तक साथ लाया। प्यार में बंधे, हमेशा के लिए खुश। नीरज (दिल इमोजी) हिमानी।”
जानिए नीरज चोपड़ा की पत्नी हिमानी मोर के बारे में
नीरज और हिमानी ने एक निजी समारोह में शादी की। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हिमानी मोर एक टेनिस खिलाड़ी हैं और उन्होंने अमेरिका के साउथईस्टर्न लुइसियाना यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की है। वर्तमान में वह अमेरिका में ही पढ़ाई कर रही हैं।
नीरज के चाचा भीम चोपड़ा ने पीटीआई से बातचीत में शादी और दुल्हन के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा, “हां, शादी दो दिन पहले भारत में हुई। मैं जगह का नाम नहीं बता सकता जहां शादी हुई।”
उन्होंने आगे बताया, “लड़की सोनीपत से है और वह अमेरिका में पढ़ाई कर रही है। वे देश से बाहर हनीमून के लिए रवाना हो गए हैं। मुझे यह नहीं पता कि वे कहां जा रहे हैं। हमने इसे गोपनीय रखने का फैसला किया।”
नीरज चोपड़ा का वर्तमान और भविष्य
नीरज चोपड़ा फिलहाल 2025 सीजन की तैयारी में जुटे हैं। उन्होंने 2024 सीजन का अंत ब्रसेल्स में डायमंड लीग फाइनल 2024 में दूसरे स्थान के साथ किया, जहां वह एंडरसन पीटर्स से पीछे रहे।
नीरज ने हाल ही में नए कोच जैन ज़ेलेज़नी (भाला फेंक के विश्व रिकॉर्ड धारक) के साथ अपनी ट्रेनिंग शुरू की है। वह मई 2025 में भारत में होने वाले वर्ल्ड एथलेटिक्स कॉन्टिनेंटल टूर भाला फेंक प्रतियोगिता में अन्य शीर्ष एथलीटों के साथ हिस्सा लेंगे।
नीरज का कहना है कि भारत में एक विश्वस्तरीय भाला फेंक प्रतियोगिता आयोजित करना उनका सपना था। उन्होंने पहले कहा था, “यह मेरा सपना था कि मैं भारत में एक विश्वस्तरीय भाला फेंक प्रतियोगिता का आयोजन करूं। मुझे विश्वास है कि मेरे साथी एथलीट और भारतीय प्रशंसक मिलकर इसे एक ऐसा अनुभव बनाएंगे, जिसकी लंबे समय तक चर्चा होगी।”
ओलंपिक में नीरज का प्रदर्शन
नीरज चोपड़ा लगातार दो ओलंपिक खेलों में पदक जीतने वाले भारत के एकमात्र ट्रैक और फील्ड एथलीट हैं। उन्होंने 2021 टोक्यो ओलंपिक में 87.58 मीटर के थ्रो के साथ स्वर्ण पदक जीता। हालांकि, वह पेरिस 2024 में स्वर्ण पदक बचा नहीं सके लेकिन इस बार भारत के लिए रजत पदक लेकर लौटे।