जयपुर

कांग्रेस बनाएगी 50 लाख डिजिटल सदस्य, सदस्यता के लिए विधायकों के चिंतन शिविर में होगा मंथन

जयपुर। प्रदेश के कांग्रेस एवं सहयोगी दलों के विधायकों के लिए 6 व 7 फरवरी को दो दिवसीय आवासीय चिंतन शिविर दिल्ली रोड स्थित होटल लीला, जयपुर में आयोजित किया जाएगा। चिंतन शिविर में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं राजस्थान प्रभारी अजय माकन, राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा तथा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, कांग्रेस/सहयोगी दलों के विधायक तथा कांग्रेस सरकार को समर्थन दे रहे निर्दलीय एवं सम्बद्ध विधायक भाग लेंगे।

राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता स्वर्णिम चतुर्वेदी ने बताया कि चिंतन शिविर में कांग्रेस डिजिटल सदस्यता अभियान की समीक्षा की जाएगी। प्रदेश में 50 लाख लोगों को डिजिटल सदस्यता अभियान के माध्यम से कांग्रेस से जोडऩे का लक्ष्य रखा गया है, जिसकी सफलता सुनिश्चित करने के लिए विधायकों के साथ चर्चा की जाएगी।

चिंतन शिविर में राजस्थान सरकार के 3 साल के कार्यकाल की उपलब्धियां, जनघोषणा पत्र की पालना, संगठनात्मक कार्यों में विधायकगण की भागीदारी के साथ ही विधानसभा के आगामी बजट सत्र को लेकर चर्चा होगी तथा वर्ष 2023 में पुन: राजस्थान की सत्ता में वापसी के साथ ही सन् 2024 में केन्द्र से भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकने हेतु रणनीति पर विचार-विमर्श किया जाएगा।

शिविर में संगठन को मजबूत करने में विधायकों की भूमिका पर चर्चा प्रमुख रूप से की जाएगी। राजस्थान सरकार की जनहितकारी योजनाओं का लाभ गांव-गांव, ढाणी-ढाणी में आम आदमी को मिल सके तथा राज्य सरकार की उपलब्धियों की जानकारी प्रदेश के प्रत्येक व्यक्ति तक पहुॅंचाने के लिये शिविर में योजना बनाई जाएगी।

Related posts

छह निगमों में प्रशासक नियुक्त

admin

30 जून के बाद ही खोलें धर्म स्थल, हम प्रोटोकॉल की पालना नहीं करा सकते

admin

राजस्थान भाजपा ने गहलोत सरकार के खिलाफ शुरू किया ‘हल्ला बोल आंदोलन’

admin