जयपुर

केन्या में मनेगा राजस्थान स्थापना दिवस

राजस्थान एसोसिएशन ऑफ केन्या के फाउंडर प्रेसिडेंट ने राजस्थान फाउंडेशन के कमिश्नर से जयपुर में की अनौपचारिक मुलाकात

जयपुर। राजस्थान एसोसिएशन ऑफ केन्या के फाउंडर प्रेसिडेंट डॉ. सोनवीर सिंह ने शुक्रवार को जयपुर स्थित योजना भवन में कमिश्नर, राजस्थान फाउंडेशन धीरज श्रीवास्तव से अनौपचारिक मुलाकात की। इस बैठक में डॉ. सोनवीर सिंह ने धीरज श्रीवास्तव को बताया कि केन्या के नैरोबी शहर में राजस्थान स्थापना दिवस का सेलिब्रेशन 2 अप्रैल 2023 को अत्यधिक उत्साहपूर्वक मनाया जाएगा। इस सेलिब्रेशन में शामिल होने के उन्होंने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री शकुंतला रावत, राजस्थान फाउंडेशन कमिश्नर और सरकार के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों को अनौपचारिक रूप से आमंत्रित किया।

इस अवसर पर कमिश्नर, राजस्थान फाउंडेशन धीरज श्रीवास्तव ने कहा कि राजस्थान के माननीय मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की दूरदर्शी सोच और विज़न के अनुरूप प्रवासी राजस्थानियों को उनकी मातृभूमि से जोड़ने के उद्देश्य के तहत राजस्थान फाउंडेशन कार्यरत है। इसी उद्देश्य को ध्यान में रख कर यूरोप, यूएस, ब्रिटेन, दुबई, केन्या एवं अन्य देश जहां प्रवासी राजस्थानी बड़ी संख्या में कार्यरत है, वहां राजस्थान फाउंडेशन अपनी पहुँच बढ़ा रहा है।

श्रीवास्तव ने बताया कि भारत सरकार द्वारा 8 से 10 जनवरी 2023 को इंदौर, मध्य प्रदेश में 17वां प्रवासी भारतीय दिवस मनाया जा रहा है। इस अवसर पर विश्व भर से प्रवासी भारतीय और प्रवासी राजस्थानी शामिल होंगे। हमारे लिए यह बेहतरीन अवसर होगा जब प्रवासी राजस्थानियों से राजस्थान सरकार के उच्चस्तरीय प्रतिनिधि मंडल की बैठक आयोजित करवायी जायेगी। डॉ सोनवीर सिंह ने बताया कि केन्या से लगभग 50 प्रवासियों का प्रतिनिधि मण्डल प्रवासी भारतीय दिवस में शिरकत करने आ रहा है।

डॉ. सोनवीर सिंह ने आगे बताया कि राजस्थान स्थापना दिवस के सेलिब्रेशन के अवसर पर केन्या में रह रहे राजस्थानियों को पारम्परिक साफे पहना कर और राजस्थानी लोक संगीत के कार्यक्रम आयोजित कराए जाएंगे। चार दिवसीय इस सेलिब्रेशन में राजस्थान से फोर्टी एवं आरतिया जैसे अन्य औद्योगिक संगठनों का भी सहयोग मिलेगा।

श्रीवास्तव ने डॉ सोनवीर सिंह और उनकी धर्मपत्नी निर्मला देवी को हाल ही में राजस्थान के महामहिम राज्यपाल द्वारा राजभवन मे ग्लोबल बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड, यूरोप के उत्कृष्टता प्रमाण पत्र से सम्मानित किए जाने पर हार्दिक बधाई दी।

मुलाकात के दौरान कमिश्नर, राजस्थान फाउंडेशन ने डॉ सिंह को हाल ही में नई लॉन्च की गई राजस्थान फाउंडेशन की नई वेबसाइट और एनआरआर पॉलिसी के महत्वपूर्ण प्रावधानों और योजनाओं की जानकारी देते हुए इसे अपनी एसोसिएशन के सदस्यों के साथ भी अधिक से अधिक साझा और प्रसारित करने के लिए प्रेरित किया।

Related posts

शिव विधायक अमीन खान बोले-हमें इंसाफ नहीं मिलता, जबकि राजनीतिक नियुक्तियों में मिले अहम पद

admin

16 फरवरी, बसंत पंचमी पर वसुंधरा राजे खेमा कर सकता है शक्ति प्रदर्शन, आनन-फानन में राजस्थान भाजपा अध्यक्ष पूनियां ने घोषित की प्रदेश कार्यसमिति

admin

मई के आखिर तक राजस्थान में पहुंच जांएगे 28 हजार से ज्यादा ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर

admin