जयपुर

कौशल रोजगार मेले ने 800 से अधिक युवाओं को रोजगार दिलाया

जयपुर। राजस्थान कौशल एवं आजीविका विकास निगम (आरएसएलडीसी) की और से आजादी के अमृृत महोत्सव के तहत् गुरूवार को झालाना संस्थानिक क्षेत्र जयपुर स्थित कौशल भवन परिसर में एक दिवसीय रोजगार मेला का आयोजन किया गया, जिसमें 800 से अधिक युवाओं को रोजगार के अवसर दिलवाए गए।

आरएसएलडीसी अध्यक्ष एवं शासन सचिव भानु प्रकाश अटरू ने दीप प्रज्जवलित करते हुए बताया कि दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के तहत् आयोजित कौशल रोजगार मेले के माध्यम से रोजगार इच्छुक युवाओं व रोजगार प्रदाताओं को एक मंच उपलब्ध कराया गया, जिससे युवाओं को रोजगार के अवसर मिल सके। उन्होंने बताया कि रोजगार मेले में स्वास्थ्य, लॉजिस्टिक, टेलीकॉम, आई.टी., आटोमोटिव, रिटेल एवं बैंकिग जैसे कई क्षेत्रों के 20 रोजगार प्रदाता संस्थाओं एवं 16 प्रशिक्षण प्रदाता संस्थाएं शामिल होकर युवाओं को रोजगार के लिए पंजीकृत किया।

अटरू ने बताया कि आरएसएलडीसी द्वारा युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाने के लिए इस तरह के कौशल रोजगार मेलों का आयोजन लगातार किया जाएगा ताकि युवाओं को कौशल प्रशिक्षण के साथ-साथ रोजगार भी निरन्तर मिलता रहेगा।

आरएसएलडीसी की प्रबन्ध निदेशक नलिनी कठोतिया ने बताया कि कौशल रोजगार मेले के माध्यम से युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराकर उन्हें आत्म निर्भर बनाने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों व प्रशिक्षण प्रदाता संस्थाओं द्वारा कौशल विकास के क्षेत्र में किए गए प्रयासों की सराहना की व युवाओं का हौसला बढ़ाया।

Related posts

नहीं रहे कथक उस्ताद (Kathak maestro) व गायक (singer) पद्मविभूषण (Padma Vibhushan) पं. बिरजू महाराज (Birju Maharaj)

admin

12वीं पास करने पर स्कूटी, नर्सरी से पीजी तक की फ्री पढ़ाई… भाजपा ने लगाई वादों की झड़ी

Clearnews

राजस्थान में 3.5 तीवृता के भूकंप के झटके

admin