पुलिस प्रशासन

गृह रक्षा बल का 62वां स्थापना दिवस समारोह आज, डीजी होमगार्ड राजेश निर्वाण लेंगे मार्च पास्ट की सलामी

जयपुर। राजस्थान में गृह रक्षा बल का 62वां स्थापना दिवस शुक्रवार को जयपुर के फतेहपुरा बेगस स्थित केंद्रीय प्रशिक्षण संस्थान में मनाया जाएगा। महानिदेशक पुलिस होमगार्ड राजेश निर्वाण इस अवसर पर परेड का निरीक्षण कर सलामी लेंगे। प्रातः 9:00 बजे से स्थापना दिवस के कार्यक्रम संचालित होंगे। इस अवसर पर गृह रक्षा बल के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहेंगे।
डीजी निर्वाण ने बताया कि वर्ष 1962 में देश और राजस्थान राज्य के नागरिकों को सुरक्षा और सहायता प्रदान करने और जीवन और संपत्ति की रक्षा करने के लिए स्वयं सेवी बल का संगठन “होमगार्ड” अस्तित्व में आया। होमगार्ड की मूल संकल्पना को विश्व युद्ध-2 के दौरान यूनाइटेड किंगडम में स्थानीय सुरक्षा के लिए गठित स्वयंसेवा बल से लिया गया है।
डीजी होमगार्ड ने बताया कि भारत-चीन युद्ध 1962 के दौरान हमारे देश में यह संगठन पुनर्जीवित हुआ। होमगार्ड नामक संगठन, देश के जिम्मेदार और स्वयंसेवी नागरिकों का बल, 1962 के चीनी आक्रमण के दौरान एक बड़ी ताकत बनकर सामने आया। संगठन की प्रभावशीलता को देखते हुए केंद्र द्वारा राज्यों को भी इस मॉडल को अपनाने और प्रत्येक राज्य में होमगार्ड बल गठित करनें की सलाह दी गई। इस दौरान कई राज्यो में एक साथ होमगार्ड का गठन हुआ, राजस्थान भी इनमें से एक था।
निर्वाण ने बताया कि नागरिक अव्यवस्था, अशांति, संघर्ष एवं सांप्रदायिक दंगो के समय पुलिस, प्रशासन एवं अन्य एजेन्सियों के सहयोगी के रूप में नागरिकों को सुरक्षा प्रदान करने, उत्पादन एवं आवश्यक सेवाओं की आपूर्ति निरंतर बनाये रखने व आमजन के उच्चकोटी मनोबल को बनाये रखने में निःस्वार्थ भाव से अपना योगदान देने के लिए नागरिक सुरक्षा और होमगार्डस के जुडवाँ संगठन की स्थापना राजस्थान राज्य में हुई।
आज होमगार्ड राजस्थान के सभी 33 जिलों में पुलिस और राज्य सरकार की सहायता सुनिश्रित करने के लिए बॉर्डर होमगार्ड, शहरी होमगार्ड ओर ग्रामीण होमगार्ड में संगठित 30 हजार से अधिक स्वयंसेवक एक मजबूत शक्ति के रूप में खड़े हैं।

Related posts

आलाधिकारी अब डीआईजी की अनुमति के बिना इंस्पेक्टर को नहीं कर पाएंगे सस्पेंड

Clearnews

राजस्थान पुलिस स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में राज्य स्तरीय समारोह बुधवार को आरपीए में

Clearnews

Jaipur: चप्पे-चप्पे पर तैनात रहेंगे 3500 पुलिसकर्मी, 5 से 7 जनवरी तक रहेगी कड़ी सुरक्षा..!

Clearnews