जयपुर

घरेलू नौकर ने चाय में नशीली दवा मिलाकर मालकिन और बहू को पिलाई, घर में रखे जेवरात और कैश लेकर फरार

जयपुर के विद्याधर नगर थाना इलाके में कुछ दिनों पहले घर पर रखे नौकर ने चाय में नशीली दवा मिलाकर अपनी मालकिन और उनकी बहू को पिलाकर बेहोश कर दिया। इसके बाद वह घर में रखे जेवरात और कैश समेट कर फरार हो गया। जहरखुरानी का शिकार हुई सास और बहू पिछले दो दिन से अस्पताल में भर्ती हैं, जिन्हें अब तक होश नहीं आया है इस संबंध में पीडि़त की ओर से मामला दर्ज करवाया है।

जांच अधिकारी एएसआई भैरूराम ने बताया कि विद्याधर नगर निवासी कपिल बजाज ने थाने में मामला दर्ज करवाया है कि पीडि़त के एक जानकार चौकीदार अर्जुन सिंह ने उसके घर पर घरेलू काम करने के लिए भुवन सिंह नाम के एक लड़के को भिजवाया था। बातचीत करने पर भुवन सिंह पीडि़त के परिवार वालों को सही लगा और पीडि़त के जानकार अर्जुन सिंह के कहने पर सात अगस्त को भुवन सिंह को काम पर रखा गया। जानकार के जरिए आने के कारण उसका पुलिस वेरिफिकेशन भी नहीं कराया गया।

पीडि़त का आरोप है कि 10 अगस्त को जब पीडि़त और उसकी पत्नी काम पर चले गए और घर पर केवल पीडि़त की मां और दादी रह गए तब भुवन सिंह ने चाय में कुछ नशीली दवा मिलाकर सास-बहू को पिला दी। जिससे वह दोनों बेहोश हो गई और फिर नौकर भुवन सिंह घर से कैश और जेवरात समेट कर फरार हो गया।

देर शाम को जब पीडि़त की पत्नी घर पहुंची तो दरवाजा खुला हुआ मिला और साथ ही पीडि़त की मां और दादी फर्श पर अचेत अवस्था में मिले। जिन्हें लालकोठी के एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है। पिछले 2 दिन से दोनों को होश नहीं आया है। वारदात के बाद से आरोपी नौकर को काम पर लगाने वाला चौकीदार अर्जुन सिंह भी फरार बताया जा रहा है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुटी है।

Related posts

शहरी क्षेत्रों में भी मिलेगी रोजगार की गारंटी, मुख्यमंत्री कल करेंगे इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना का शुभारम्भ

admin

राजस्थान (Rajasthan) में कोविड-19 (Covid-19) की रेपिड एंटीजन जांच (rapid antigen test) की दर (Rate) निर्धारित, 50 रुपए में करवाई जा सकेगी जांच

admin

राजस्थान (Rajasthan) में दिवाली (Diwali) पर राज्य कर्मियों (State Workers) को दोहरी सौगात (Double Gift)

admin