जयपुर

चीन, जापान, अमेरिका में ओमिक्रॉन के नए म्यूटेड वेरिएंट से हाहाकार, राजस्थान सरकार तैयारियों को कल देगी धार

जयपुर। चीन, जापान और अमेरिका में ओमिक्रॉन के नए म्यूटेड वेरिएंट बीएफ 7 से हाहाकार मचा हुआ है। इन देशों में लाखों लोग कोरोना के इस नए वेरिएंट से प्रभावित है। भारत में भी इस वेरिएंट के मरीज मिलने लगे हैं। ऐसे में पूरे देश में इस वेरिएंट को लेकर दहशत हो गई है। केंद्र में गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस वेरिएंट से निपटने के लिए की जा रही तैयारियों की समीक्षा की। कई राज्यों ने भी फिर से कोरोना गाइडलाइन लागू कर दी है और तैयारियों की समीक्षा की जा रही है।

राजस्थान में भी चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के शासन सचिव डॉ.पृथ्वी की अध्यक्षता में कोविड प्रबंधन की समीक्षा एवं विस्तृत तैयारियों को लेकर शुक्रवार को प्रातः 11 बजे स्वास्थ्य भवन में बैठक आयोजित की जाएगी। इस महत्वपूर्ण बैठक में सभी संबंधित अधिकारियों के साथ विस्तृत चर्चा की जाएगी।

शासन सचिव ने बताया कि राजस्थान में ऑक्सीजन, वेंटीलेटर से लेकर सभी आवश्यक संसाधन पर्याप्त मात्रा में मौजूद हैं और प्रदेश किसी भी प्रकार की चुनौती से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है। प्रदेश में कोविड संक्रमण की रोकथाम एवं रोगियों के उपचार का बेहतरीन प्रबंधन किया गया है। राजस्थान के कोविड प्रबंधन की सम्पूर्ण देश में प्रशंसा हुई है और प्रदेश में कोविड केसेेज की मॉनीटरिंग एवं सेम्पलिंग का कार्य निरंतर जारी है।

गौरतलब है कि शासन सचिव द्वारा प्रदेश के सभी पॉजीटिव केसेज में नये वेरीएंट की पहचान के लिए सैम्पल को जीनोम-सिक्वेंसिंग प्रयोगशालाओं में भेजने के निर्देश सभी चिकित्सकों को जारी किये जा चुके हैं।

Related posts

आरएसएस प्रचारक (RSS pracharak) का मामला उठा तो हंगामा हो गया, आधे घंटे (1/2 an hour) के लिए करनी पड़ी सदन (house) की कार्रवाई स्थगित

admin

राज्यपाल कलराज मिश्न (Governor Kalraj Misra) ने किया झण्डारोहण (Flag Hoisting), प्रदेशभर (across the state) में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस (Independence Day)

admin

राजस्थान (Rajasthan) में गुरुवार को 4 नए राजकीय चिकित्सा (Government medical college) महाविद्यालयों का होगा शिलान्यास (foundation stone)

admin