जयपुर

जयपुर के मालवीय नगर में घुसा ‘सुल्तान’, घरों की छतों पर की कूदफांद

जयपुर। सुल्तान फिल्म में आपने सलमान खान को छतों पर कूद-फांद कर पतंग लूटते हुए देखा होगा। शनिवार देर रात सुल्तान जयपुर में मालवीय नगर इलाके में घुस गया और देर तक मकानों की छतों पर कूदफांद करता रहा। हैरान मत होईये यह सलमान खान नहीं था, बल्कि झालाणा वन का मेल बघेरा सुल्तान था। बघेरे की सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद इसको ट्रेंक्युलाइज कर पिंजरे में कैद कर लिया।

वैसे आप को बता दें कि शनिवार रात जयपुर में एक ही सुल्तान नहीं बल्कि दो-दो सुल्तान आए थे। एक को वन विभाग ने काबू में किया, जबकि दूसरा सुल्तान सलमान खान एक शादी समारोह में भाग लेने के लिए आया था और उसने हेरिटेज होटल रामबाग पैलेस में स्टेज पर जमकर धमाल मचाया।

राजधानी के मालवीय नगर में रविवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया, जबकि एक बघेरे को लोगों ने देखा। यह बघेरा शिकार की तलाश में पास के जंगल से निकलकर कॉलोनी में आ गया था। उजाला होने के साथ ही बघेरे ने एक मकान से दूसरे मकान की ओर कूदना-फांदना शुरू कर दिया। कई बार वह घरों की छतों पर भी चढ़ गया। बघेरे को देखकर लोगों ने अपने आप को घरों में बंद कर लिया और वन विभाग को इसकी सूचना दी। वन विभाग की टीम के पहुंचने के बाद लोग अपने घरों से निकले और छतों पर चढ़कर बघेरे को पकडऩे की कार्रवाई देखने लगे। इस दौरान यहां भारी भीड़ हो गई।

वन विभाग के पशु चिकित्सक डॉ. अशोक तंवर ने बताया कि रविवार सुबह 9.15 बजे हमें मालवीय नगर में बघेरे की सूचना मिली थी। सूचना मिलने के बाद वन विभाग की टीम सेक्टर-7 में पहुंची और रेंजर जनेश्वर के निर्देशन में बघेरे को पकडऩे की कार्रवाई की गई। यहां मकान नम्बर 27 और उसके पास के मकान के बीच में बने एक बाथरूम में यह बघेरा छिपा बैठा था।

सबसे पहले टीम ने बघेरे के भागने के रास्तों को बंद किया। इसके बाद बाथरूम की जाली को काटकर बघेरे को ट्रेंक्युलाइज किया गया। बघेरे के बेहोश होने पर उसे उठाकर उसे पिंजरे में कैद किया गया और रामनिवास बाग स्थित चिडिय़ाघर लाया गया।

जानकारी के अनुसार चिडिय़ाघर लाने के कुछ देर बाद बघेरे को होश आ गया था, लेकिन उच्चाधिकारियों के निर्देश नहीं मिलने के कारण रात तक जंगल में नहीं छोड़ा गया था। कहा जा रहा है कि बघेरे को पूरी तरह से फिट होने और उसकी दहशत दूर होने के बाद उसे जंगल में छोड़ा जाएगा।

Related posts

पंचायत व जिला परिषद चुनाव (Panchayat and Zilla Parishad elections) ने बढ़ाई राजस्थान कांग्रेस में अंतरकलह, क्रॉस वोटिंग व दल बदलने पर गहलोत समर्थक (Gehlot supporter) मंत्री का पायलट समर्थकों पर हमला

admin

राजस्थान में चुनावों से पूर्व शुरू होगी नाम बदलने की राजनीति!

admin

रेप पीडि़त (Rape Victim) के परिजनों (Family Members) की फोटो लगाने पर राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के खिलाफ जयपुर (Jaipur) में परिवाद

admin