जयपुर

जयपुर में दो लड़कियों पर एसिड अटैक, इलाज के बाद मिली छुट्टी

जयपुर। राजधानी में कोचिंग जा रही दो लड़कियों पर शनिवार को एसिड अटैक हुआ। जानकारी के अनुसार बाइक सवार युवक ने दो किलाेमीटर की दूरी पर दोनों छात्राओं पर अलग-अलग हमला किया। दोनों लड़कियां मामूली झुलसी हैं और उन्हें इलाज के बाद अस्पताल से छुट्‌टी दे दी गई। लड़कियों ने बताया कि वे हमलावर को नहीं पहचानतीं। घटना के बाद पुलिस इलाके के सभी सीसीटीवी खंगाल रही है। एक फुटेज में बाइक सवार भागता दिखा है।

इस घटना के बाद भाजपा को कांग्रेस सरकार पर हमला करने का मौका मिल गया है। सरकार बनने के बाद से ही भाजपा सरकार और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर काफी मुखर है, क्योंकि गहलोत के पास ही गृह विभाग है।

पुलिस के अनुसार सांगानेर सदर थाने इलाके में सवारिया रोड पर 19 साल की लड़की पैदल कोचिंग जा रही थी। बाइक सवार बदमाश पीछे से आया और उस पर एसिड फेंककर भाग गया। एसिड लड़की के बाएं कंधे पर गिरा, जिससे वह झुलस गई।

वहीं बाइक सवार ने दूसरा अटैक सवारिया रोड से 2 किलोमीटर दूर श्मशान के पास से लाइब्रेरी जा रही 22 साल की लड़की पर किया। छात्रा की पीठ पर एसिड गिरने से वह झुलस गई और चिल्लाने लगी। स्थानीय लोगों ने झुलसी लड़कियों को अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई।

अब तक हुई पुलिस पूछताछ में ये सामने आया कि दोनों ही लड़कियों की ऐसे किसी लड़के से पहचान नहीं है, जो उन पर हमला कर सकता है। दोनों ही लड़कियां वाटिका नगर में रहकर कॉम्पटीशन की तैयारी कर रही हैं। सांगानेर सदर थाना पुलिस का कहना है कि दोनों लड़कियों पर एसिड फेंका गया था।वाटिका के निजी हॉस्पिटल में इलाज करवाकर छुट्टी दे दी गई। बाइक सवार ने हेलमेट नहीं लगा रखा था। फेंके गए एसिड की जानकारी के लिए FSL टीम को भी बुलाया गया है। पुलिस इलाके के सीसीटीवी जांच कर बाइक सवार की तलाश कर रही है।

Related posts

आज है गुरु पूर्णिमा, ऐसे करें गुरुओं का वंदन और पूजन

Clearnews

जयपुर के जनपथ पर एकतरफा यातायात: अंडरग्राउंड पार्किंग प्रोजेक्ट शुरू

Clearnews

Rajasthan: विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली की कार नीलगाय से टकराई, हाथ में हुआ फ्रेक्चर

Clearnews