जयपुर

जयपुर से लापता नाबालिग बहनों को पुलिस ने लखनऊ में ढ़ूंढ निकाला, डोर-टू-डोर सामान बेच रही थी, गायब होने की गुत्थी अब सुलझेगी

जयपुर। राजधानी में 3 फरवरी को स्कूल से लापता हुई दोनों नाबालिग बहनों को राजस्थान पुलिस ने उत्तर प्रदेश पुलिस के सहयोग से लखनऊ में ढ़ूंढ निकाला है। पुलिस दोनों बहनों को जयपुर लेकर आ रही है। जयपुर आने के बाद दोनों के गायब होने की गुत्थी सुलझने के आसार हैं।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार लखनऊ पुलिस और जयपुर कमिश्नरेट ने दोनों नाबालिग बहनों के सैकड़ों पोस्टर और ग्रुप में फोटो रिलीज किए थे। इन्हीं के जरिए पुलिस को एक लीड मिली। इसके बाद पुलिस बच्चियों तक पहुंची।

महेश नगर थाना इलाके निवासी अवधेश की बेटी भावना (17) और रमा कंवर (16) करीब 55 दिन पहले गायब हो गई थी। दोनों बहनें 12वीं और 11वीं की छात्रा हैं। दोनों एक निजी स्कूल में पढ़ती हैं। दोनों बहनें स्कूल से लगभग साढे़ 10 बजे बाहर निकली थी। इसके बाद से लापता हो गई थी।

मंगलवार रात को पुलिस को जानकारी मिली थी कि बच्चियां लखनऊ में रहकर डोर-डू-डोर मार्केटिंग कर रही है। पुलिस मौके पर गई और बच्चियों को समझाकर अपने साथ लेकर आई। बच्चियां मिलने की जानकारी डीसीपी साउथ मृदुल कच्छावा ने पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव को दी। बच्चियों के मिलने के बाद पुलिस ने राहत की सांस ली। इसके बाद पुलिस के उच्चाधिकारियों ने फेसबुक पर बच्चियों के मिलने की जानकारी दी। बच्चियों को देखकर उनके परिवारजन भी खुश हो गए। वे भी बच्चियों के साथ जयपुर लौटने की तैयारी कर रहे हैं।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार लखनऊ पहुंचने पर दोनों बहनों ने कुछ दिन पीजी में बिताने के बाद लड़कियों को डोर-टू-डोर सामान बेचने का काम मिला था। सामान बिकने पर कुछ पैसा मिलने से वह अपना खाना-पीना और रहने का खर्च निकाल रही थी। दोनों बहनों ने घर से निकलने की बात पुलिस को अब तक नहीं बताई है, लेकिन जयपुर पहुंचने के बाद पूछताछ के बाद संभव है कि पुलिस इन बच्चियों के गायब होने की गुत्थी को सुलझा लेगी।

Related posts

यू ट्यूब पर सीखा और 45 मिनट में सिला पीपीई किट

admin

चाकसू (Chaksu) में ट्रक (truck) में घुसी वैन, रीट परीक्षा (REET exam) देने जा रहे 6 युवकों की मौत, 5 घायल

admin

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने जारी किया 17 भर्ती परीक्षाओं का कैलेंडर

Clearnews