जयपुर

जिस इलाके में कन्हैया लाल की गर्दन रेती गई, उसी इलाके के दो व्यापारियों को मिली जान से मारने की धमकी

उदयपुर। शहर के जिस धानमंडी इलाके में कन्हैया लाल तेली की तालिबानी हत्या हुई और जेहादियों ने उसकी गर्दन रेथी थी, उसी धानमंडी इलाके में शनिवार को दो अन्य दुकानदारों को विदेशी नंबर से जान से मारने की धमकी दी गई है। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस ने दोनों दुकानदारों को सुरक्षा देते हुए उनके नंबर को आईटी सेल में देकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार धानमंडी थाना इलाके में कपड़े की दुकान चलाने वाले हीरालाल और हेयर कटिंग की दुकान के मालिक नरेश सेन को धमकी दी गई है। हीरालाल अपनी पत्नी के साथ केदारनाथ गए हुए हैं। उनको मोबाइल पर वॉइस मैसेज के माध्यम से धमकी दी गई। वहीं धानमंडी थाना क्षेत्र के हेयर कटिंग की दुकान चलाने वाले नरेश सेन को विदेशी नंबर से जान से मारने की धमकी मिली है। नरेश को टेक्स्ट मैसेज के माध्यम से जान से मारने की धमकी मिली है।

घटना के बाद दोनों व्यापारियों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए दोनों को सुरक्षा देते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है। दोनों की दुकानों के बाहर पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। जानकारी के अनुसार इन दोनों ने किसी तरह का भड़काऊ पोस्ट नही किया था, फिर भी उनको जान से मारने की धमकी दी गई। पुलिस के अनुसार जिन नंबरों से धमकी दी गई है, पुलिस उनकी जांच कर रही है। दोनों को एक जैसी धमकी दी गई है। ऐसे में धमकियां क्यों और किस वजह से दी गई इसकी जांच जारी है।

Related posts

18वीं लोकसभा के लिए चुने गये राजस्थान विधानसभा के 5 विधायकों ने दिया त्यागपत्र

Clearnews

नगर निगम जयपुर ग्रेटर की कार्यवाहक महापौर (Acting Mayor) शील धाभाई की कार पर हमले के मामले से गर्माई सियासत

admin

सुपर स्प्रेडर बनने की राह पर स्वायत्त शासन विभाग

admin