जयपुर

जेम बॉर्स की स्थापना से बढेगा रोजगार एवं निर्यात

जयपुर। प्रदेश में जेम बॉर्स की जयपुर में स्थापना के लिए राजस्थान लघु उद्योग निगम के अध्यक्ष राजीव अरोड़ा की अध्यक्षता में शुक्रवार को उद्योग भवन में एक अहम बैठक आयोजित की गई।

जेम्स एण्ड ज्वैलरी एसोसिएशन के प्रतिनिधियों ने उक्त बैठक में अरोड़ा से आग्रह किया कि जौहरी बाजार में स्थित जेम्स एण्ड ज्वैलरी व्यापार को व्यापक रूप देने के लिए सीतापुरा में जेम बॉर्स स्थापना की जाए। इसके लिए 15 लाख स्क्वायर मीटर का स्थान रियायती दरों पर आवंटन किया जावे जिससे जैम्स एण्ड ज्वैलरी के समस्त छोटे-छोटे व्यापारियों को समुचित स्थान उपलब्ध हो सके जिससे राजस्थान के निर्यात को बढावा मिल सके।

अरोड़ा की अध्यक्षता में हुई उक्त बैठक में जैम्स एण्ड ज्वैलरी एसोसिएशन जयपुर के अनुरोध पर राजस्थान में रोजगार एवं निर्यात को बढाने के लिए रियायती दर पर भूमि आवंटन करने पर सहानुभूति पूर्वक विचार करने का आश्वासन दिया गया। बैठक में शामिल सभी का मत था कि इस कार्यवाही से जयपुर से निर्यात को समुचित बढावा मिलेगा एवं युवाओं को रोजगार के नये अवसर मिलेंगे।

बैठक में वीनू गुप्ता, अतिरिक्त मुख्य सचिव उद्योग एवं वाणिज्य, शिवप्रसाद नकाते, प्रबन्ध निदेशक रीको, ओम कसेरा, आयुक्त बीआईपी., डॉ. मन्जू संयुक्त शासन सचिव राजस्थान अरूण गर्ग सलाहकार (इन्फ्रा) रीको एवं जैम्स एण्ड ज्वैलरी क्षेत्र के गणमान्य अतिथियों प्रमोद अग्रवाल, अध्यक्ष जयपुर जेम एण्ड ज्वैलरी बॉर्स, निर्मल कुमार बरडिया क्षेत्रीय अध्यक्ष (जीजेईपीसी), महेन्द्र अग्रवाल कन्वीनर कलरड जेम्सस्टॉन पैनल (जीजेईपीसी) डी.पी़. खण्डेलवाल प्रेसिडेन्ट ज्वैलर एसोसिएशन जयपुर एवं नितीन खण्डेलवाल उप निदेशक (जीजेईपीसी) शामिल हुए।

Related posts

राजस्थान (Rajasthan) में मंत्रिमंडल पुनर्गठन (Cabinet reorganization): 5 कैबिनेट मंत्रियों (cabinet ministers) के विभाग (portfolios) बदले 5 के नहीं

admin

बांग्लादेश में हिन्दुओं पर अत्याचार को लेकर दिखा गुलाबी नगर में जन आक्रोश

Clearnews

अमृतपाल के खालिस्तान की तुलना हिंदू राष्ट्र से: मुख्यमंत्री गहलोत ने छेड़ी नई बहस

Rakesh Ranjan