जयपुरताज़ा समाचार

जोधपुर में वाहन की साइड को लेकर दो समुदायों के बीच विवाद, पाकिस्तान विस्थापितों से मारपीट और पथराव में दो घायल

जोधपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के गृहनगर जोधपुर में सांप्रदायिक तनाव रुकने का नाम नहीं ले रहा है। शहर के राजीव गांधी नगर स्थित बकरा मंडी के पास गुरुवार दोपहर एक कार साइड करने की बात को लेकर दो समुदायों में तनाव हो गया। एक समुदाय विशेष की भीड़ ने पाक विस्थापित हिंदू बस्ती पर पथराव किया और लोगों के साथ मारपीट की, जिसमें एक महिला गंभीर रूप घायल हो गई।

जानकारी के अनुसार पाक विस्थापित हिंदू बस्ती का एक निवासी अपनी वैन से आ रहा था। उसके सामने बकरा मंडी में आए व्यक्ति ने अपनी पिकअप लगा दी, जिस पर साइड को लेकर दोनों के बीच बहस हो गई। इस दौरान बकरा मंडी से बड़ी संख्या में दूसरे समुदाय के लोग आ गए और पथराव शुरू कर दिया। विस्थापित परिवार को निशाना बनाते हुए कार चालक भूराराम, एक महिला मूमल के साथ मारपीट की गई।

उपद्रव की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को शांत कराया। पुलिस अधिकारियों के सामने पीड़ित विस्थापितों ने अपनी व्यथा सुनाई। इसके बाद पुलिस ने उन्हें निष्पक्ष कार्रवाई का आश्वासन दिया है। विस्थापितों का आरोप है कि बकरा मंडी से आई भीड़ ने उनके घर में घुसकर महिलाओं के साथ मारपीट कींं। इस घटना में मूमल नाम की महिला गंभीर रूप से घायल हुई, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। मामले की जांच के लिए पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज को अपने कब्जे में ले लिया है, ताकि आरोपियों की पहचान की जा सके।

Related posts

गोवा से 16 मई की सुबह टकराया “ताऊ ते”, पणजी में 1 और कर्नाटक में 4 की जानें गयीं, गृहमंत्री शाह ने की हालात की समीक्षा और प्रभावित हो सकने वाले इलाकों के लिए दिलाया हर संभव मदद का भरोसा

admin

राजमेस (Rajasthan medical Education Society) गवर्निंग काउसिंल की 5वीं बैठकः मेडिकल कॉलेजों का निर्माण कार्य निर्धारित समयावधि और गुणवत्ता के साथ करने के निर्देश

admin

जयपुर में चौमूं हाउस सर्किल पर सड़क धंसी, 1 ऑटो समाया, सवारी और चालक घायल

admin