जयपुर

डोटासरा को दिल्ली बार्डर पर पुलिस ने रोका

जयपुर। नेशनल हेराल्ड केस में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से हो रही ईडी की पूछताछ के बीच कांग्रेस की ओर से किए जा रहे सत्याग्रह के दूसरे दिन दिल्ली पुलिस ने राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा को दिल्ली में नहीं घुसने दिया। पुलिस ने उन्हें बार्डर पर ही रोक लिया, जिससे डोटासरा भड़क गए और उन्होंने सरकार पर निशाना साधा।

डोटासरा ने वीडियो जारी कर कहा कि रात से ही बॉर्डर पर उन्हें रोकने के लिए पुलिस तैनात है। डोटासरा द्वारा आपत्ति जताने पर दिल्ली पुलिस ने कहा कि आज के दिन आप आपातकाल ही समझें किसी भी कीमत पर दिल्ली में प्रवेश नहीं करने देने के आदेश मिले हैं।

दिल्ली पुलिस ने डोटासरा को गुरुग्राम टोल क्रॉस करते ही हिरासत में ले​ लिया। डोटासरा के साथ चल रहे अन्य नेताओं को भी हिरासत में लिया गया। इसके बाद उन्हें पास के बसंतकुंज थाने में ले जाया गया। दिल्ली पुलिस ने अन्य राज्यों से आने वाले कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं को रोकने के लिए रात से ही बार्डर पर मुस्तैदी बढ़ा दी गई थी और नेताओं को हिरासत में लेने की कार्रवाई शुरू कर दी गई थी।

Related posts

आयुर्वेद विश्वविद्यालय जोधपुर (Ayurveda University Jodhpur) में पंचकर्म (Panchakarma)के लिए ‘इंटरनेशनल सेंटर ऑफ एक्सीलेंस’ (International Center of Excellence) बनेगा

admin

राजस्थान के नागौर (Nagaur) में भीषण सड़क दुघर्टना, 12 की मौत, मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh के साजनखेड़ा के यात्रियों से भरी क्रूजर गाड़ी ट्रेलर से टकराई

admin

मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना एवं निःशुल्क यूनिफॉर्म वितरण योजना का शुभारंभ

admin