राजनीति

दिल्ली विधानसभा चुनाव में उतरे सियासी दलों ने चुनाव प्रचार तेज कर दिया है।

दिल्ली विधानसभा चुनाव प्रचार का शोर गुरुवार को थम जाएगा. ऐसे में दिल्ली चुनाव प्रचार के इस आखिरी सप्ताह में राजनीतिक दलों के तमाम दिग्गजों की रैली हैं. बीजेपी की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले दो दिनों में दो रैलियां कर रहे हैं तो गांधी परिवार भी कांग्रेस के चुनाव प्रचार को धार देने के लिए पांच रैलियों को संबोधित करेगा. वहीं, बसपा मायावती भी अपने प्रत्याशियों की जिताने के लिए आज से उतर रही हैं.

  • दिल्ली चुनाव प्रचार में आज से उतर रहे हैं तमाम दिग्गज
  • सोनिया गांधी की एक और राहुल-प्रियंका की चार रैलियां
  • बसपा प्रमुख मायावती की आज दिल्ली में तीन रैलियां

दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly election 2020) में प्रचार का अंतिम सप्ताह बचा है, जिसमें सियासी दलों ने अपनी ताकत झोंक दी है. चुनाव प्रचार खत्म होने में 96 घंटे से कम वक्त बाकी है और अब जाकर राजनीतिक दलों ने अपने दिग्गजों को चुनाव प्रचार अभियान में उतारकर माहौल बनाने की रणनीति अपनाई है. बीजेपी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली के जरिए कमल खिलाना चाहती है तो कांग्रेस ‘गांधी परिवार’ को उतारकर चुनावी लय को अपनी ओर मोड़ना चाहती है. बसपा प्रमुख मायावती भी दिल्ली चुनाव प्रचार को धार देने उतर रही हैं.

दिल्ली चुनाव के अंतिम दौर में बदली सियासी परिस्थितियों में सभी राजनीतिक दल अपनी-अपनी रणनीति में बदलाव पर मजबूर हुए हैं. आम आदमी पार्टी का चेहरा अरविंद केजरीवाल पांच साल का काम गिना रहे हैं और काम करने देने का आरोप लगाते हुए विक्टिम कार्ड भी खेल रह हैं तो बीजेपी ने पहले की तुलना में ज्यादा आक्रामक तेवर अपना लिए हैं. वहीं, अब तक दिल्ली के सियासी संग्राम में शांत नजर आ रही कांग्रेस ने भी अचानक तेवर दिखाने शुरू किए हैं. इससे साफ जाहिर है कि दिल्ली चुनाव के अंतिम सप्ताह में राजनीतिक दल अपने-अपने अंतिम वार को आजमाना चाहती है.

ये भी पढ़ें: शाहीन बाग में धरने और फायरिंग के बीच आज दिल्ली में पीएम मोदी की रैली

बीजेपी दिल्ली में अपने 21 साल के सत्ता के वनवास को खत्म करने के लिए हर संभव कोशिश में जुटी है. देश भर की भगवा ब्रिगेड ने दिल्ली में डेरा जमा रखा है और घर-घर जाकर कमल खिलाने की गुहार लगा रहे हैं. इस कड़ी में अब बीजेपी की तरफ से सबसे बड़ा चेहरा यानी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली चुनाव प्रचार में उतर रहे हैं.

सोमवार (3 जनवरी) को मोदी पूर्वी दिल्ली के सीबीडी ग्राउंड कड़कड़डूमा और मंगलवार को द्वारका सेक्टर-14 में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे. पीएम मोदी की चुनावी जनसभा के लिए ऐसा रोडमैप तैयार किया गया है, जिसके जरिए दो संसदीय क्षेत्र की 20-20 विधानसभा सीटों को साधा जा सके. बीजेपी का बाहरी दिल्ली के वोटर और पूर्वांचली मतदाताओं पर खास फोकस है.

Related posts

जातिवादी राजनीति में उलझी भाजपा, तीनों राज्यों में मुख्यमंत्री चुनने में हो रही परेशानी

Clearnews

राजनीति में दल-बदल चिंता का विषय, निष्ठा और प्रतिबद्धता के साथ सेवा करना जनप्रतिनिधि का धर्म: विधायकों के सम्मेलन में बोले सीएम गहलोत

Clearnews

राजस्थान के स्वायत्त शासन मंत्री धारीवाल ने कहा, केन्द्र सरकार राज्य के राजस्व घाटे की क्षतिपूर्ति वर्ष 2027 तक करे

admin