जयपुर

देश में मीडिया दबाव में, लोकतंत्र में असहमति और आलोचना का महत्वपूर्ण स्थान, इसे स्वीकार करना चाहिए-गहलोत

हरिदेव जोशी पत्रकारिता विश्वविद्यालय के भवन का शिलान्यास, पत्रकारिता विश्वविद्यालय को देश के अग्रणी संस्थान के रूप में विकसित करें

जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि स्वस्थ लोकतंत्र के लिए जरूरी है कि देश का मीडिया स्वतंत्र, निष्पक्ष, सशक्त और जागरूक हो। उन्होंने कहा कि आज देश में मीडिया के दबाव में होने की बात हो रही है। यह हम सब के लिए चिंता का विषय होना चाहिए। लोकतंत्र में असहमति और आलोचना का महत्वपूर्ण स्थान है। इसे स्वीकार करना चाहिए। जनहित में मीडिया द्वारा की गई स्वस्थ आलोचना से सरकारों को आत्ममंथन करने तथा कार्यशैली में सुधार करने का मौका मिलता है।

गहलोत गुरूवार को मुख्यमंत्री निवास से वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से हरिदेव जोशी पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय भवन के शिलान्यास कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। राज्य के इस पहले पत्रकारिता विश्वविद्यालय के लिए सरकार ने अजमेर रोड़ स्थित दहमी कलां में करीब 1.24 लाख वर्गमीटर भूमि आवंटित की है और इसके भवन निर्माण के लिए 328 करोड़ रूपए की परियोजना तैयार की है।

गहलोत ने कहा कि प्रदेश में पत्रकारिता कर्म को और सशक्त बनाने के उद्देश्य से अपने पिछले कार्यकाल में मैंने हरिदेव जोशी पत्रकारिता विश्वविद्यालय तथा विधि के क्षेत्र में डॉ. भीमराव अम्बेडकर विधि विश्वविद्यालय स्थापित करने की पहल की थी। मुझे खुशी है कि आज पत्रकारिता विश्वविद्यालय के भवन का शिलान्यास होने से मेरा एक सपना साकार हो रहा है। राज्य सरकार इस विश्वविद्यालय को राष्ट्रीय स्तर के अग्रणी शिक्षण संस्थान के रूप में विकसित करने में संसाधनों की कोई कमी नहीं छोड़ेगी। उन्होंने कहा कि देश के बेहतर भविष्य के लिए मीडिया का मजबूत होना बेहद जरूरी है। ऎसे में इस पत्रकारिता विश्वविद्यालय पर जिम्मेदारी और बढ़ जाती है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि दुर्भाग्य से गत सरकार के समय इन दोनों विश्वविद्यालयों को बंद कर दिया गया। वर्तमान सरकार बनते ही हमने इन्हें एक्ट बनाकर फिर से स्थापित किया। उन्होंने कहा कि सरकारें बदलती रहती हैं, लेकिन जनहित में किए गए निर्णय नहीं बदलने चाहिएं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि देश को आजाद कराने में पत्रकारों की लेखनी की बड़ी भूमिका रही। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के साथ-साथ प्रदेश के पूर्ण मुख्यमंत्री जयनारायण व्यास एवं हरिदेव जोशी तथा जोधपुर के अचलेश्वर मामा जैसे स्वतंत्रता सेनानियों ने पत्रकार के रूप में सामाजिक चेतना जाग्रत की। पत्रकारों की इस भूमिका को देखते हुए तथा राजस्थान से निकलने वाले पत्रकार राष्ट्रीय स्तर पर अपना नाम रोशन कर सकें। इस उद्देश्य से हमारा सपना था कि पूर्व मुख्यमंत्री स्व. हरिदेव जोशी के नाम पर प्रदेश के पहले पत्रकारिता और जनसंचार विश्वविद्यालय की स्थापना हो।

मुख्यमंत्री ने कहा कि मेरी इच्छा थी कि इस महत्वपूर्ण समारोह में प्रदेशभर के पत्रकार, सामाजिक कार्यकर्ता और बुद्धिजीवी मौजूद रहें। लेकिन कोरोना की परिस्थितियों के कारण यह संभव नहीं हो सका। इसलिए आज इसका वर्चुअल शिलान्यास किया जा रहा है। परिस्थितियों के बेहतर होने पर सभी के सहयोग और सुझावों के आधार पर इस विश्वविद्यालय को देश का अग्रणी विश्वविद्यालय बनाएंगे। मुझे उम्मीद है कि यहां से निकलने वाले पत्रकार अपनी धारदार लेखनी से देश और दुनिया में राजस्थान का नाम रोशन करेंगे।

श्री गहलोत ने कहा कि पहले चरण में इस विश्वविद्यालय भवन के निर्माण में 115 करोड़ रूपए व्यय होंगे। उन्होंने आशा व्यक्त की कि निर्धारित समय 18 माह से पूर्व ही इसका निर्माण पूरा होगा और अस्थाई भवन में चल रहा यह विश्वविद्यालय स्वयं के भवन में शिफ्ट होगा।

Related posts

देश के प्रमुख बैंकों की लॉकर फीस में बदलाव, किराये साथ जुड़ गये हैं अतिरिक्त शुल्क

Clearnews

केंद्र सरकार की आर्थिक नीतियां देशहित में नहीं: चिदंबरम

admin

राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) में आवेदन (application) के लिए एकबारीय पंजीकरण (One time Registration) शीघ्र (soon) शुरू होगा

admin