राजनीति

नेताजी पर राहुल गांधी का पोस्ट विवादित, भाजपा के बाद टीएमसी ने भी बताया ‘अस्वीकार्य’

नयी दिल्ली। नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी के सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर विवाद गहराता जा रहा है। भाजपा के बाद अब तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने भी इसे गलत और अस्वीकार्य बताया है।
टीएमसी नेता कुणाल घोष ने कहा, “राहुल गांधी का पोस्ट गलत है और अस्वीकार्य है। हम नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती मना रहे हैं। हम यह नहीं जानते कि नेताजी की विमान दुर्घटना से मृत्यु का सिद्धांत सही है या नहीं।” उन्होंने यह भी कहा, “राहुल गांधी द्वारा बताई गई मृत्यु की तारीख गलत है, और उन्हें इसे सुधारना चाहिए।”
क्या है विवाद?
राहुल गांधी ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 128वीं जयंती के मौके पर सोशल मीडिया पर एक तस्वीर साझा की थी। पोस्ट में नेताजी की मृत्यु की तारीख 18 अगस्त 1945 का उल्लेख किया गया, जिसे नेताजी के समर्थकों और अनुयायियों ने सख्ती से खारिज कर दिया है। भाजपा और टीएमसी ने इस पोस्ट की आलोचना करते हुए इसे असंवेदनशील और ऐतिहासिक तथ्यों के विरुद्ध बताया है।


भाजपा की प्रतिक्रिया
इससे पहले, केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता सुकांता मजूमदार ने राहुल गांधी की आलोचना करते हुए 24 घंटे के भीतर माफी मांगने की मांग की। उन्होंने कहा, “मैं नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 18 अगस्त 1945 को मृत्यु के दावे का कड़ा विरोध करता हूं, जैसा कि राहुल गांधी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया। मैं यह भी मांग करता हूं कि वह नेताजी का अपमान करने के लिए अगले 24 घंटे में माफी मांगें।”
मजूमदार ने नेताजी के समर्थकों से अपील की, “मैं सभी अनुयायियों से अपील करता हूं कि इस मांग को साझा करके अपनी आवाज उठाएं।”


विवाद की जड़
नेताजी की मृत्यु को लेकर आज भी विवाद बना हुआ है। 18 अगस्त 1945 को ताइवान में विमान दुर्घटना में उनकी मृत्यु का दावा किया गया था, लेकिन इसे लेकर कई सिद्धांत और विवाद खड़े हुए। नेताजी के समर्थक इस दावे को ऐतिहासिक रूप से सटीक नहीं मानते और इसे जांच का विषय बताते हैं।
इस विवाद से कांग्रेस नेता राहुल गांधी की पोस्ट सवालों के घेरे में आ गई है, और उनसे पोस्ट में सुधार करने व माफी मांगने की मांग की जा रही है।

Related posts

देश में लागू हुआ सीएए, केंद्र सरकार ने जारी की अधिसूचना

Clearnews

रवनीत सिंह बिट्टू ने किया राज्यसभा के लिए नामांकन, निश्चित है जीतना..!

Clearnews

महाराष्ट्र मंत्रिमंडल में विभागों का बंटवारा, फडणवीस को गृह, अजीत पवार को वित्त और एकनाथ शिंदे को…

Clearnews