कोटा

पति से विवाद के बाद पांच बेटियों के साथ कुएं में कूदीं मां

  • सभी की डूबने से हुई मौत, कोटा जिले के काल्याखेडी गांव की बंजारा बस्ती में पसरा मातम

कोटा। राजस्थान में कोटा जिले के काल्याखेडी गांव में दिल दहलाने वाली घटना ने सबको झकझोर दिया। गांव की एक महिला अपनी पांच बेटियों के साथ कुए में कूद गई। इस हृदयविदारक हादसे में सभी की मौत हो गई। हादसे की सूचना सामने आने के बाद गांव में मातम पसर गया। प्रारंभिक जांच में पारिवारिक कलह की बात सामने आई है। पुलिस जांच में जुट गई है कि आखिर ऐसा क्या हुआ कि छह जनों ने जान दे दी।

जानकारी के अनुसार महिला का नाम बादाम बाई था। महिला का बीती रात पति से विवाद हुआ था। इसके बाद वह अपनी पांच बेटियों के साथ घर से निकल गई। गांव के कुएं में रविवार सुबह एक बच्ची का शव तैरता दिखा तो घटना का पता चला। इसके बाद अन्य शव भी कुएं से बाहर निकाले गए। महिला की दो बेटियां सुबह कुएं के पास ही घूमती हुई मिली, जो सुरक्षित बच गईं। मामले की कोटा ग्रामीण की चेचट पुलिस जांच कर रही है।

दो बेटियां घर में होती तो वे भी नहीं बचतीं

चेचट थाना प्रभारी राजेंद्र प्रसाद मीणा ने बताया कि काल्याखेडी बंजारों का गांव है। यहीं शिवलाल का परिवार भी रहता है। शिवलाल की 40 वर्षीय पत्नी बादाम देवी अपनी 14 साल की सावित्री, 8 साल की अंजलि, 6 साल की काजल, 4 साल की गुंजन और 1 साल की मासूम अर्चना के साथ कुएं में कूदी और सबकी डूबने से मौत हो गई। परिवार में 14 वर्षीय गायत्री और 7 वर्षीय पूनम जिंदा बची हैं। जिस समय मां, बेटियों को लेकर कुएं में कूदी गायत्री और पूनम घर से बाहर थीं, इसलिए उनकी जान बच गई।

Related posts

आवासन मंडल बनाएगा विधायकों के लिए फ्लैट्स

admin

बिना विलम्ब शुल्क के दो किश्तों में जमा होंगे बिजली के बिल

admin

रोजगारोन्मुखी पाठ्यक्रम प्रारम्भ करने के साथ विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए हो कार्य

admin