नयी दिल्ली। बीजेपी नेता और दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में कालकाजी से उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी का कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी के खिलाफ की गई टिप्पणी का वीडियो रविवार को वायरल हो गया। वीडियो में बिधूड़ी कहते हुए सुने जा सकते हैं, “मैं वादा करता हूं कि मैं कालकाजी की सड़कों को प्रियंका गांधी के गालों जितना चिकना बनाऊंगा।”
कांग्रेस ने की आलोचना
इस टिप्पणी पर कांग्रेस ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर वीडियो साझा करते हुए बिधूड़ी की “मानसिकता” और “राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के संस्कारों” पर सवाल उठाए।
यह बदतमीज़ी सिर्फ़ इस घटिया आदमी की ही मानसिकता नहीं दिखाती, यह है इसके मालिकों की असलियत।
उप्पर से ले कर नीचे तक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के संस्कार आपको भाजपा के इन ओछे नेताओं में दिख जाएँगे। pic.twitter.com/I91ps4IyxQ— Pawan Khera 🇮🇳 (@Pawankhera) January 5, 2025
कांग्रेस की सुप्रिया श्रीनेत ने इसे “महिलाओं के प्रति बेहद आपत्तिजनक और बीजेपी की महिला-विरोधी मानसिकता” करार दिया। उन्होंने कहा, “रमेश बिधूड़ी की टिप्पणी न केवल शर्मनाक है बल्कि यह महिलाओं के प्रति उनकी घृणित मानसिकता को दर्शाती है।”
BJP घोर महिला विरोधी है
रमेश बिधूड़ी का प्रियंका गांधी जी के संदर्भ में दिया बयान शर्मनाक ही नहीं उनकी औरतों के बारे में कुत्सित मानसिकता दिखाता है
लेकिन जिस आदमी ने सदन में अपने साथी सांसद को गंदी गालियां दी हों, और कोई सज़ा ना मिली हो उससे और क्या उम्मीद की जा सकती है?… pic.twitter.com/JRdC9bxzrw
— Supriya Shrinate (@SupriyaShrinate) January 5, 2025
महिला विरोधी मानसिकता का आरोप
कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी निशाना साधते हुए कहा, “बीजेपी की महिला नेता, महिला विकास मंत्री, नड्डा जी या स्वयं प्रधानमंत्री इस घटिया भाषा और सोच पर कुछ कहेंगे? असल में, इस महिला-विरोधी भाषा और सोच के जनक मोदी जी खुद हैं, जो ‘मंगलसूत्र’ और ‘मुजरा’ जैसे शब्दों का उपयोग करते हैं। उनके लोग और क्या कहेंगे?”
उन्होंने यह भी कहा, “इस घटिया सोच के लिए माफी मांगनी चाहिए।”
बिधूड़ी की टिप्पणी पर विवाद
वीडियो में बिधूड़ी ने कथित तौर पर कहा, “[आरजेडी प्रमुख] लालू [प्रसाद यादव] ने कहा था कि वह बिहार की सड़कों को हेमा मालिनी के गालों जैसा चिकना बनाएंगे। लालू ने झूठ कहा, उन्होंने ऐसा नहीं किया।”
उन्होंने आगे कहा, “लेकिन मैं वादा करता हूं, जैसे हमने ओखला और संगम विहार की सड़कों का निर्माण किया, वैसे ही कालकाजी की सड़कों को प्रियंका गांधी के गालों जैसा चिकना बनाएंगे।”
बता दें कि भाजपा नेता रमेश बिधूड़ी 2025 दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी (AAP) की नेता और मुख्यमंत्री आतिशी के विरुद्ध कालकाजी विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे हैं।
प्रधानमंत्री मोदी पर पुरानी टिप्पणी का जिक्र
कांग्रेस नेताओं ने प्रधानमंत्री मोदी की 2024 लोकसभा चुनाव से पहले की गई एक टिप्पणी का भी उल्लेख किया, जिसमें उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाया था कि वह लोगों की मेहनत से कमाई गई संपत्ति और महिलाओं के मंगलसूत्र को छीनना चाहती है।
मोदी ने कहा था, “सोना केवल दिखावे के लिए नहीं है, यह एक महिला की आत्म-सम्मान से जुड़ा है। ‘मंगलसूत्र’ का मूल्य केवल सोने की कीमत तक सीमित नहीं है, यह उनके सपनों से जुड़ा है। कांग्रेस इसे छीनने की बात कर रही है?”
यह प्रकरण बीजेपी और कांग्रेस के बीच राजनीतिक बहस को और अधिक तीखा बना रहा है।