मनोरंजन जगत

फिल्म इंडस्ट्री में आईफा को लेकर उत्साह, जयपुर आयोजन के लिए तैयार: दिया कुमारी

मुंबई। मुंबई के होटल ग्रांड हयात में शुक्रवार शाम को आईफा-25 के सिल्वर जुबली एडिशन की कर्टन रेज़र प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई। इस कार्यक्रम में राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी, आईफा के सह-संस्थापक एंड्रे टिमनिस, विराफ सरकारी, सब्बास जोसेफ, और बॉलीवुड के शाहरुख खान, कार्तिक आर्यन, तथा नोरा फतेही उपस्थित रहे।
जयपुर में वैश्विक आयोजन का गर्व
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने कहा कि राजस्थान, विशेष रूप से जयपुर, आईफा की मेजबानी के लिए पूरी तरह से तैयार है। उन्होंने इसे राज्य के लिए गर्व और खुशी का क्षण बताया।
दिया कुमारी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पर्यटन विज़न का ज़िक्र करते हुए कहा कि राजस्थान में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए व्यापक काम किया जा रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि आईफा का आयोजन राज्य की सांस्कृतिक और ऐतिहासिक धरोहर को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रस्तुत करने का बेहतरीन अवसर है।
8-9 मार्च को जयपुर में आईफा का सिल्वर जुबली एडिशन
कर्टन रेज़र के दौरान जानकारी दी गई कि आईफा के 25वें संस्करण का आयोजन 8 और 9 मार्च को जयपुर में होगा। इस आयोजन को कार्तिक आर्यन होस्ट करेंगे।
शाहरुख खान ने इस मौके पर कहा कि वह 9 मार्च को जयपुर में दर्शकों से मिलने के लिए उत्सुक हैं। इस दौरान आईफा के 25 सालों की यात्रा को ऑडियो-विजुअल प्रजेंटेशन के रूप में प्रस्तुत किया गया।
जयपुर से बेहतर जगह नहीं: शाहरुख खान
प्रेस कॉन्फ्रेंस में शाहरुख खान ने कहा, “भारत में आईफा के आयोजन के लिए जयपुर से बेहतर कोई स्थान नहीं हो सकता। राजस्थान की पहचान उसके दिलों में बसने वाली गर्मजोशी और संस्कृति से है।” कार्तिक आर्यन और नोरा फतेही ने भी जयपुर की प्रशंसा करते हुए इसे शानदार और खूबसूरत शहर बताया।
पर्यटन टीम की तारीफ
आईफा के सह-संस्थापक एंड्रे टिमनिस ने राजस्थान की पर्यटन टीम की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने अब तक कई देशों में आयोजन किए हैं, लेकिन राजस्थान की टीम का कोई मुकाबला नहीं।
शाहरुख से कार्तिक को मिले टिप्स
कार्तिक आर्यन, जो आईफा के इस एडिशन की मेजबानी करेंगे, को शाहरुख खान ने मंच पर होस्टिंग के टिप्स दिए। शाहरुख ने सुझाव दिया कि राजस्थान की समृद्ध परंपरा और अतिथि-सत्कार को ध्यान में रखते हुए मेजबानी की शुरुआत “पधारो म्हारे आईफा” और “खम्माघणी राजस्थान” से करनी चाहिए, ताकि मेहमानों का स्वागत शाही अंदाज में हो।
जयपुर में होने वाला यह आयोजन न केवल फिल्म इंडस्ट्री के लिए एक खास मौका होगा, बल्कि राजस्थान की संस्कृति और पर्यटन को भी नई पहचान देगा।

Related posts

कपिल शर्मा शो में एक बार फिर धमाकेदार एंट्री करेंगे नवजोत सिंह सिद्धू..!

Clearnews

राज कुंद्रा के बाद अब बीवी शिल्पा भी फंसीं, करोड़ों की संपत्ति और दो घर हुए ज़ब्त

Clearnews

3 कट और 10 बदलाव के साथ रिलीज होगी ‘इमरजेंसी’

Clearnews